माउंट आबू से भी ठंडा सीकर, माइनस 1.5 डिग्री पहुंच तापमान, मौसम विभाग ने आज जारी किया अलर्ट
सीकर. शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. सीकर में गुरुवार रात का पारा माइनस 1.5 डिग्री रहा और फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. मौसम विभाग के अनुसार 2021 के बाद पहली बार दिसंबर के पहले पखवाड़े में लगातार दो दिन न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ है. गुरुवार को चूरू व पिलानी में भी तापमान जमाव बिंदु के करीब रहा. पारा जमाव बिंदु पर आने के कारण पेड़ों के पत्तों पर बर्फ जम गई है वहीं खेतों पर भी ओस की बूंद जम गई है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सीकर का अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चूरू में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा झुंझुनू में अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पिछले दो साल तक सामान्य रहा था मौसमफतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार सीकर में 2022 व 23 में दिसंबर के पहले पखवाड़े में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से नीचे नहीं आया था. वहीं वर्ष 2022 में दिसंबर के पहले पखवाड़े में सात दिसंबर को सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री था. 2021 में पारा माइनस में दर्ज किया गया था. इसमें तीन साल बाद शेखावाटी क्षेत्र में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 16:25 IST