Sikar Weather: First scattered rain of the season in Shekhawati, IMD issued alert of hailstorm along with light rain

पश्चिमी विक्षोभ असर से सीकर में पिछले कई घंटे से हल्की बारिश हो रही है. यहां पर गुरुवार शाम से ही बादलों ने डेरा डाल लिया था. जिसके बाद देर रात मावठ हुई. यह सर्दी के सीजन की पहली छितराई बरसात हुई है. जल्दी सुबह से शहर में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है.
बारिश के कारण सड़के गीली हो चुकी है. अब मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आगामी 3 दिन तक शेखावाटी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसके असर से सीकर, चूरू और झुंझुनू में हल्की बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
आज सूर्य देव के दर्शन के आसार नहींसीकर में लगातार दो दिन से सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा. सर्द हवाओं और कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है. लोगों दिन में भी अलावा जलाकर ताप रहे हैं. इसके अलावा बीते कुछ दिनों से शाम ढलते ही सर्दी का प्रभाव और बढ़ रहा है. जिसके कारण बाजार सहित सड़कों पर चहल पहल कम होने लगी. आज सुबह से हो रही हल्की बारिश और बादलों के कारण आज सूर्य देव के दर्शन के आसार नहीं नजर आ रहे हैं.
किसानों को फायदा पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो रही बारिश के कारण किसानों को काफी अधिक फायदा होगा. किसानों की माने तो रबी की फसलों को मावठ का पानी मिलने से उत्पादन में बढ़ोतरी तय है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री और सीकर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग ने नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 48 घंटे में 20 जिलों में घना कोहरा छाने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. विक्षोभ के असर से आज सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान कई जगह हल्की से मध्यम वर्षा व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है. वही कल 28 दिसंबर से राज्य के कुछ भागों में घना कोहरा छाएगा. इसका असर माह के अंतिम दिन तक रहने के आसार है.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 10:44 IST