Sikar Weather: Severe cold in Shekhawati, Meteorological Department issued alert for rain and fog
शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू के मौसम में बदलाव जारी है. तीनों जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से सुबह सीकर और चूरू में देर सुबह तक कई इलाकों में कोहरा का असर देखने को मिल रहा है. दोपहर में मौसम खुलने से सर्दी से कुछ राहत मिल रही है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
शेखावाटी क्षेत्र में पड़ रही भयंकर ठंड के बीच नए साल पर मौसम में बदलाव आने की संभावना है. शेखावाटी इलाके में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री के करीब दर्ज किया गया, लेकिन अब मौसम करवट लेने वाला है. यह करवट ठंड को कम करने के बजाय बढ़ेगी. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है. शीत लहर के कारण सब्जियों की फसल खराब हो रही है. किसानों के अनुसार मिर्च, बैंगन, टमाटर और खीरा आदि फसलों के पत्ते मुरझाने लगे हैं.
ये रहा शेखावाटी का का तापमान मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को सीकर का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चूरू का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा झुंझुनू का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हल्की बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने आज सीकर चूरू और झुंझुनू में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 23-24 दिसंबर को शेखावाटी सहित राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ के 26-27 दिसंबर सक्रिय होगा. जिस कारण मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होगी. वहीं आगामी 48 घंटो में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज की जाएगी, वही 22-23 दिसंबर से पूर्वी हवाओं के प्रभाव से वापस न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
Tags: Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 11:25 IST