Rajasthan

Silver became expensive.. Gold became expensive for the poor before Diwali.. There was silence in the markets during the festival season.

चूरू. गरीबों का सोना मानी जाने वाली चांदी अब आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है. जी हां, इसलिए लोग कह रहे हैं, “चांदी की हो गई चांदी!” पिछले दो दिनों से चांदी के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने त्योहारी सीजन में सर्राफा व्यापारियों को मायूस कर दिया है. शहर के मुख्य बाजार के ज्वेलरी व्यवसायी अभिषेक बताते हैं कि चांदी की कीमतें बढ़ने से बाजार में मंदी देखने को मिल रही है. मिडिल क्लास परिवार अब चांदी खरीदने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

पायल खरीदने आए ग्राहक योगेश्वर दत्त शर्मा कहते हैं कि मिडिल क्लास परिवारों के लिए चांदी ही सोने के बराबर है, लेकिन चांदी के बढ़ते दामों से ये अब उनकी पहुंच से दूर हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर चांदी के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे, तो मिडिल क्लास लोग इमिटेशन ज्वेलरी की ओर रुख करेंगे.सोमवार को चांदी की कीमत करीब 1 लाख रुपये पर खुली और दोपहर तक 1 लाख 800 रुपये तक पहुंच गई. वहीं, मंगलवार को चांदी 98 हजार 500 रुपये पर खुली और 98 हजार 900 रुपये पर बंद हुई.

धनतेरस के मौके पर बाजारों में रहती है भीड़ज्वेलरी व्यवसायी अभिषेक बताते हैं कि चांदी के दामों में तेजी का मुख्य कारण वैश्विक आर्थिक मंदी और इजरायल-ईरान के साथ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संकट जैसी अंतरराष्ट्रीय समस्याएं हैं. उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में चांदी के दामों में गिरावट की उम्मीद नहीं है, जिससे दीपावली के दौरान चांदी की बिक्री कम रहने की आशंका है. हालांकि, दीपावली पर चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस के मौके पर बाजारों में बड़ी संख्या में लोग चांदी के बर्तन, चांदी के नोट और सिक्कों की खरीदारी करते हैं.

Tags: Churu news, Gold Price Today, Local18, Rajasthan news, Silver price

FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 12:23 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj