Sindhicamp bus stand: Escalator made to climb up from parking | सिंधीकैंप बस अड्डे में बड़ी खामी : पार्किंग से ऊपर चढऩे को बना दी एस्केलेटर, नीचे उतरने की सुविधा देना भूले

जयपुरPublished: Aug 10, 2023 01:15:48 am
सिंधीकैंप बस स्टैंड पर प्लान व इंजीनियरिंग के विपरीत बने नए टर्मिनल में कई खामियां सामने आ रही हैं। नए टर्मिनल में पार्किंग से ऊपर चढऩे के लिए एस्केलेटर हैं, लेकिन नीचे उतरने के लिए नहीं हैं। अभी टर्मिनल का केवल ग्राउंड फ्लोर काम में आ रहा है, लेकिन पहली मंजिल पर फूड कोर्ट सहित अन्य सुविधाएं शुरू होनी हैं। यात्री एस्केलेटर की मदद से ऊपर तो चढ़ जाएगा, मगर नीचे उतरने के सीढिय़ां खोजनी पड़ेंगी। जिम्मेदार नीचे उतरने के लिए एस्केलेटर लगाना ही भूल गए।
सिंधीकैंप बस अड्डे में बड़ी खामी : पार्किंग से ऊपर चढऩे को बना दी एस्केलेटर, नीचे उतरने की सुविधा देना भूले
जयपुर. सिंधीकैंप बस स्टैंड (Sindhicamp Bus Stand) पर प्लान व इंजीनियरिंग के विपरीत बने नए टर्मिनल में कई खामियां सामने आ रही हैं। नए टर्मिनल में पार्किंग से ऊपर चढऩे के लिए एस्केलेटर हैं, लेकिन नीचे उतरने के लिए नहीं हैं। अभी टर्मिनल का केवल ग्राउंड फ्लोर काम में आ रहा है, लेकिन पहली मंजिल पर फूड कोर्ट सहित अन्य सुविधाएं शुरू होनी हैं। यात्री एस्केलेटर की मदद से ऊपर तो चढ़ जाएगा, मगर नीचे उतरने के सीढिय़ां खोजनी पड़ेंगी। जिम्मेदार नीचे उतरने के लिए एस्केलेटर लगाना ही भूल गए।