SpaceX’s Grand Project Jupiter 3 launchig delays again | फिर टली स्पेसएक्स के ग्रैंड प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग, जानिए अब कब हो सकता है लॉन्च

जयपुरPublished: Jul 28, 2023 01:26:37 pm
Another Delay In SpaceX’s Grand Project Launching: स्पेसएक्स पिछले दो दिन से अपने ग्रैंड प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की तैयारी में लगा हुआ है। पर दो दिन से लगातार इसकी लॉन्चिंग टल रही है। अब इसकी लॉन्चिंग के लिए नया प्लान बनाया गया है।
Hughes’ Jupiter 3/Echo Star XXIV
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) का स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) दुनियाभर में स्पेस रिसर्च के लिए जानी-मानी कंपनी है। अक्सर ही स्पेसएक्स अपने प्रोजेक्ट्स लॉन्च करते रहता है। कुछ महीनों से स्पेसएक्स अपने एक ग्रैंड प्रोजेक्ट Hughes’ Jupiter 3/Echo Star XXIV सैटेलाइट पर काम कर रहा था। इसका काम पूरा हो गया है और इसे लॉन्च करने के लिए भी तैयार कर लिया गया है। अब तक तो इसकी लॉन्चिंग भी हो जानी चाहिए थी, पर अब तक ऐसा हो नहीं सका। आज एक बार फिर से स्पेसएक्स के Hughes’ Jupiter 3/Echo Star XXIV सैटेलाइट की लॉन्चिंग टल गई।