Entertainment
Singer Michael Bolton brain tumor share news facebook post brain tumor | फेमस सिंगर को हुआ ब्रेन कैंसर, इमोशनल पोस्ट लिख किया बड़ा खुलासा

मुंबईPublished: Jan 06, 2024 02:13:31 pm
Michael Bolton Brain Tumor: फेमस सिंगर को ब्रेन ट्यूमर हो गया है। इस बीमारी की खबर सुनते हैं सिंगर के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।
फेमस सिंगर को हुआ ब्रेन ट्यूमर
Michael Bolton Brain Tumor: एंटरटेनमेंट न्यूज से एक और बड़ी खबर सामने आई है। फेमस सिंगर को ब्रेन ट्यूमर हो गया है। जैसे ही इसकी खबर सिंगर को लगी है उन्होंने इसकी सर्जरी भी करा ली है। सिंगर ने फेसबुक के जरिए एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। ये सिंगर कोई और नहीं मशहूर अमेरिकी सिंगर माइकल बोल्टन हैं। दरअसल, माइकल को बीते दिनों बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा।