NFT के तौर पर 6.5 करोड़ रुपए में बिक रहा सिंगल रेड पिक्सेल

Last Updated:March 27, 2021, 15:18 IST
फेमस यूट्यूबर (Youtuber) मार्कस ब्राउनली ने ट्वीट करके बताया कि एक सिंगल रेड पिक्सेल (Single Red Pixel) एनएफटी के तौर पर 9 लाख डॉलर का बिक रहा है.
फोटो सौ. (ट्विटर- @MKBHD
 )
वाशिंगटन. आर्टिस्ट अनहोम्ड तीन पिक्सेल एनएफटी (NFT) को बेच रहे हैं. इनमें से प्रत्येक पिक्सेल (Pixel) की कीमत 8 लाख डॉलर से अधिक की है. ये डिजिटल कलाकृतियां हरे, नीले और लाल रंग की हैं. इन सभी का साइज 1×1 पिक्सेल है. इन सभी को जी, बी और आर नाम दिए गए हैं. फिलहाल इन पिक्सेल्स के लिए किसी भी तरह का ऑफर नहीं रखा गया है. लेकिन फिर भी सैकड़ों की तादाद में लोग इसमें अपनी रूचि दिखा रहे हैं. ये शायद इसलिए भी हो सकता है क्योंकि फेमस यूट्यूबर मार्कस ब्राउनली ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने इसे लेकर लिखा है, ‘एक सिंगल रेड पिक्सेल एनएफटी के तौर पर 9 लाख डॉलर का बिक रहा है.’
बता दें, शुक्रवार को केविन रोज द्वारा न्यूयॉर्क टाइम्स का एक कॉलम NFT 560,000 डॉलर से अधिक में बेचा गया. इसी तरह, ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने सोमवार को अपना पहला ट्वीट 2.9 मिलियन डॉलर में बेचा.
 


