Business
sip mutual funds know How much more will stock market fall when will rise how much return and all that | Is It Right Time To Invest In SIP: कितना अभी और गिरेगा शेयर बाजार, कब लौटेगी तेजी? यहां जानें हर सवाल का जवाब

नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2023 09:34:27 am
Share Market Down Reason: पिछले एक महीने से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। 15 सितंबर को मार्केट ऑल-टाइम हाई जाने के बाद से लेकर अब तक 7 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।
सेंसेक्स 15 सितंबर को ऑल-टाइम हाई 67,927 अंक पर पहुंचने के बाद डेढ़ महीने में ही करीब 4800 अंक यानी 7 फीसदी से अधिक गिर चुका है। स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स में भी करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। इससे निवेशक चिंतित हैं। वे परेशान हैं कि आखिर बाजार कहां तक गिरेगा और यह रुकावट कहां जाकर थमेगी? शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स से जानें हर सवाल का जवाब…