Rajasthan
Siren will ring at 9 places, trial held | 30 जनवरी को राजभवन, हाईकोर्ट सहित 9 स्थानों पर बजेगा सायरन, हुआ ट्रायल
जयपुरPublished: Jan 28, 2023 07:16:53 pm
प्रदेश में 30 जनवरी को शहीद दिवस का आयोजन होगा।
30 जनवरी को राजभवन, हाईकोर्ट सहित 9 स्थानों पर बजेगा सायरन, हुआ ट्रायल
जयपुर। प्रदेश में 30 जनवरी को शहीद दिवस का आयोजन होगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस का आयोजन होगा। उस दिन जयपुर में सात स्थानों पर एक साथ सायरन बजेगा। यह दो मिनट के मौन के लिए संकेत प्रसारित किया जाएगा। जिसके बाद जिले में सामूहिक मौन रखा जाएगा। सोमवार को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन होगा। इसके लिए शनिवार को ट्रायल हुआ। एक साथ सात स्थानों पर सायरन बजाकर ट्रायल किया गया।