Sirohi News : पालनहार योजना के लाभार्थी जल्द करवा लें ये काम, वरना नहीं होगा भुगतान
सिरोही : अगर आप भी सरकार की पालनहार योजना के लाभार्थी है और अब तक बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं करवाया है, तो ये काम जल्द करवा लें, अन्यथा शैक्षणिक सत्र के लिए भुगतान अस्थाई रूप से निरस्त हो सकता है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में आवेदक स्वयं के जीवित होने (बायोमैट्रिक सत्यापन) और बच्चों के आंगनबाड़ी में पंजीकृत-विद्यालय में अध्ययनरत रहने का वार्षिक नवीनीकरण अनिवार्य रूप से करवा लें.
विभाग के उप निदेशक राजेन्द्रकुमार पुरोहित ने बताया कि सभी पालनहार लाभार्थी वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक नवीनीकरण के लिए नजदीकी ई-मित्र पर स्कूल से बना नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र सत्र 2024-25 का ले जाकर अपने आवेदन का नवीनीकरण करवा सकते हैं, ताकि इस वर्ष का भुगतान नियमित रूप से उन्हें प्राप्त हो सकें.
मोबाइल एप्प से भी कर सकते है रिन्यूअलउन्होंने बताया कि पालनहार नवीनीकरण ई-मित्र के साथ-साथ पालनहार योजना की मोबाइल एप्लीकेशन से भी किया जा सकता है. निर्धारित समयावधि के भीतर सत्यापन नहीं करवाने की स्थिति में लंबित शैक्षणिक सत्र के लिए अस्थाई रूप से निरस्त कर दिया जाएगा और आवेदक को इस अवधि का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा. हर शैक्षणिक सत्र के प्रारम्भ में 0 से 6 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं का आंगनबाड़ी केंद्र का पंजीकरण प्रमाण पत्र और 6 से 18 वर्ष का शैक्षणिक सत्र में स्कूल अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र अपलोड करवाकर नवीनीकरण किया जाना आवश्यक है.
कलक्टर ने भी दिए निर्देशरिन्यूअल को लेकर जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के, महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक को आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के और सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को ई-मित्रों के माध्यम से अधिकाधिक पात्र लोगों के पालनहार सत्यापन करवाने के निर्देश दिए हैं.जिसके बाद विभागीय अधिकारी भी पालनहार योजना के लाभार्थियों के सत्यापन कार्य में जुट गए हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 22:02 IST