Sirohi News: सड़क से जा रही थी क्रेटा, पसीने से लथपथ दिखा ड्राइवर, सीट के नीचे झांकते ही दंग रह गई पुलिस

भारत में काले धन पर बंदिश लगाने के लिए सरकार ने ना जाने कितने जतन किये. जब छापेमारी से बात नहीं बनी तो नोटबंदी कर दी. जब नए नोटों में भी काले धन की भनक मिली तो अचानक दो हजार के नोट बंद कर दिए. इसके बाद भी आए दिन कहीं ना कहीं छापेमारी में पुलिस को इतना कैश मिल जाता है कि यकीन ही नहीं होता.
अब सिरोही पुलिस ने सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक कार से करोड़ों का कैश बरामद किया है. ये कैश क्रेटा कार की सीट के नीचे बॉक्स में छिपाया गया था. कैश इतना ज्यादा था कि इसे गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवाई गई. मशीन से भी नोटों को गिनने में पूरे तीन घंटे का समय लग गया. तब जाकर पता चला कि कार में सात करोड़ से भी ज्यादा कैश रखा था.
हवाला से हो सकता है कनेक्शनसिरोही के आबूरोड के रीको थाना पुलिस ने कार्यवाई के दौरान बड़ी सफलता हासिल की. सड़क से जा रही क्रेटा कार को जब रुकवाया गया तो कार में मौजूद दो लोग घबरा गए. उनकी घबराहट देखने के बाद पुलिस ने कार को अच्छे से तलाशा. सीट के नीचे पुलिस को बॉक्स नजर आया, जिसे खोलते ही उनके होश उड़ गए. अंदर ठूस-ठूस कर नोट भरे हुए थे. कैश कहां से आया और कहां जा रहा था, अब इसकी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल माना जा रहा है कि कैश का रिश्ता हवाला से हो सकता है.
गिनने में लगे तीन घंटेमामले को लेकर थानाधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि मावल चौकी पर क्रेटा कार को रोका गया था. जब जांच की गई तो कार से 7 करोड़ 1 लाख 99 हजार रुपए मिले. कैश के बारे में सवाल करने पर कार सवार इसका ठीक से जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में पुलिस ने कैश जब्त कर लिया और कार सवार को अरेस्ट कर लिया. नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई, जिससे तीन घंटे में गिनती की गई. बताया जा रहा है कि ये पैसे दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे थे.
Tags: Assembly election cash recovered, Shocking news, Sirohi news, Trending news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 12:45 IST