Sirohi News: सबकुछ छोड़कर एक बार घूम आइए ये हिल स्टेशन, कुदरती नजारों का मिलेगा अलग आनंद

सिरोही : राजस्थान के प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पर्यटक स्थलों के साथ आप जंगल में ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं. जंगलों के बीच बने कुछ नेचर ट्रेल्स और पाइंट बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी लुभाते हैं. माउंट आबू में ट्रैकिंग के लिए वैसे तो कई पॉइंट है, लेकिन आज हम आपकों कुछ खास ट्रैकिंग पॉइंट के बारे में बताने जा रहे हैं. इन ट्रैकिंग पॉइंट तक पहुंचने के लिए प्रोफेशनल ट्रैकिंग गाइड साथ होना जरूरी है.
क्योंकि जंगल में रास्ता भटकने और कोई समस्या होने पर गाइड मदद कर सकते हैं. वन्यजीव क्षेत्र में जाने के लिए आपको वन विभाग की अनुमति भी लेना जरूरी है. माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील परिक्रमा पथ से रामजानकी बाग के पास एक नेचुरल ट्रैल है.जिसे बेलीज वॉक के नाम से जाना जाता है. इस नेचुरल ट्रैल पर करीब 2.5 किलोमीटर आप वन क्षेत्र से होकर गुजरते हैं. यहां से आप पहाड़ी होते हुए सीधे माउंट आबू के सनसेट पॉइंट निकलते हैं. इसके अलावा गुरुशिखर से उतरज गांव जाने वाले रास्ते से आप ट्रैकिंग कर सकते हैं.
15-16 किलोमीटर की यात्रा कर आप शेरगांव पहुंच सकते हैंयहां आप करीब 15-16 किलोमीटर की यात्रा कर आप उतरज और शेरगांव पहुंच सकते हैं. ये गांव बहुत दुर्गम इलाकों में हैं. यहां सुंदर वादियों जे नजारे और भेरू गुफा को भी देख सकते हैं. जिसका जुड़ाव महाराणा प्रताप से रहा है. महाराणा प्रताप ने यहां समय बिताया था. यहां रहने वाले लोग रोजाना पैदल चलकर माउंट आबू और पहाड़ी की तलहटी में सरूपगंज आवाजाही करते हैं.
ये है माउंट आबू वन क्षेत्र के प्रमुख ट्रैकिंग पॉइंटमाउंट आबू वन क्षेत्र में देखने के लिए कई पॉइंट हैं. वाइल्डलाइफ ट्रैकिंग करवाने वाले गाइड चिंटू यादव ने बताया कि ट्रेकिंग के लिए माउंट आबू वन क्षेत्र में टेबलराॅक, टाइगर पाथ, गोल्डर्न होर्न, बेमाली, फ्लैगी, अपर कोदरा, अगाई माता, उतरज, शेरगांव, लिमड़ी कोठी, चंद्रकुंड है. इन जगहों तक पहुंचने के लिए पहाड़ी पगडंडी और जंगल से होकर गुजरना पड़ता है. यहां ट्रेकिंग करने के लिए देश के अलग अलग कोनो से लोग पहुंचते हैं. इसके लिए क्षेत्र के स्थानीय गाइड का साथ में होना जरूरी है. अन्यथा अकेले जाने पर वन्यजीव और जंगल में भटकने का भी खतरा रहता है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 13:16 IST