Sirsa Crime Files: प्यार की राह में पति आ रहा था आड़े तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से ही हटा दिया, 4 आरोपी गिरफ्तार
सिरसा. हरियाणा के सिरसा में प्रेम संबंधों में बाधक बने पति की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शव को सड़क पर फेंक दिया गया था और अब पुलिस ने इस केस में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, गांव मौजूखेड़ा क्षेत्र में हाइवे पर शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. जांच में पता चला कि व्यक्ति का गला दबाया गया है और गले पर निशान मिले. जांच में मृतक की पहचान गांव नरेलखेड़ा निवासी छिंद्र सिंह के रूप में हुई. छिंद्र सिंह के भाई गुरदीप सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था.
जांच में पता चला कि गांव मौजूखेड़ा के खेतों में ले जाकर छिन्द्र सिंह का गला दबाया गया और हत्या को दुर्घटना दिखाने के उद्देश्य से शव को हाइवे पर डाल दिया गया. छिन्द्र सिंह की पत्नी गगनदीप कौर के डिंग मंडी के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग थे. प्रेम-प्रसंगों में बाधा बनने पर छिन्द्र सिंह की हत्या की गई. गगनदीप ने चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
सीआईए और डिंग थाना की संयुक्त टीम ने मृतक की पत्नी गगनदीप, उसके साथियों सूरज निवासी डिंगमंडी और रणबीर सिंह निवासी डिंग मंडी को गिरफ्तारक किया है. पूछताछ में दो अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही दोनों आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा.
डीएसपी विकास कृष्ण ने बताया कि सीआईए और डिंग थाना पुलिस की टीम ने मात्र दो दिनों में ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को सुलझा लिया है. प्रेम प्रसंगों में बाधा बनने पर छिन्द्र सिंह की हत्या की गई. मृतक की पत्नी गगनदीप के प्रेम संबंध थे जिस बार छिन्द्र सिंह को संदेह हो गया था. इसी के चलते उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया. फिलहाल तीन आरोपियों को काबू कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त सामान और शेष आरोपियों की पहचान की जाएगी. शीघ्र ही शेष दो आरोपियों को भी काबू कर लिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 06:21 IST