सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी पर भावुक हुईं बहन श्वेता, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द, बोलीं- ‘धीरे-धीरे हार रही हूं…’
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज उनके जाने के 4 साल बाद भी उनके फैंस उन्हें भूल नहीं पाए हैं. आज एक्टर की बहन श्वेता सिंह ने उनकी चौथी डेथ एनिवर्सरी पर एक की कुछ पोस्ट शेयर की है, जिन्हें देख एक्टर के फैंस की आंखें भी यकीनन नम हो गईं होंगी.
आज से ठीक चार पहले आज ही के दिन यानी 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था. उनकी पार्थिव शरीर बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में पाया गया था. उनके निधन की खबर ने इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी. उनके जाने की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. आज एक्टर की बरसी पर उनके फैंस, रिश्तेदार व परिवार के लोग उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं.
‘वो बहुत अकड़ू लड़की है’, कौन हैं वो जिसने दी थी रानी मुखर्जी को बद्दुआ, फ्लॉप हो गई थी एक्ट्रेस की फिल्म
भावुक हुई बहन श्वेता सिंह कीर्तिसुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर अपने भाई की बाते उनके फैंस से सोशल मीडिया पर करती रहती हैं. आज एक्टर की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर भी उन्होंने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहनों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. वहीं दूसरा वीडियो सुशांत के प्रेयर मीट का है. इसे शेयर कर श्वेता ने इमोशनल नोट लिखा भी लिखा है.