भाई के दोस्त पर ‘फिसल’ गई बहन, आधी रात बजी फोन की घंटी और…

Last Updated:March 17, 2025, 14:20 IST
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज की एक लड़की का प्रेम संबंध बेंगलुरु में एक बड़ी घटना में बदल गया. भाई के दोस्त से प्यार करना इस लड़की को भारी पड़ा. बेंगलुरु में होली पर एक ऐसी वारदात सामने आई, जिसने बिहार क…और पढ़ें
युवती को प्यार करना भारी पड़ा. (File Photo)
नई दिल्ली. आज के दौर में धीरे-धीरे महिलाओं को भी वही अधिकार दिए जा रहे हैं जो पुरुषों के पास हैं. महिलाएं बड़े शहर में जाकर अकेले नौकरी कर रही हैं. वो अपनी मन-मर्जी के लड़कों से शादी भी कर रही हैं. समय के साथ-साथ परिवार वाले भी बेटियों को उनकी मन-पसंद के लड़कों से शादी करने से नहीं टोकते. बिहार के गोपालगंज की एक लड़की की किस्मत शायद इतनी अच्छी नहीं थी. उसका दिल भाई के दोस्त के गठिले बदन पर आ गया. दोस्त का अक्सर घर आना जाना था. भाई का दोस्त काफी हैंडसम था. ऐसे में दोनों में नंबर एक्सचेंज हुआ और आपस में बातचीत होने लगी. फिर बेंगलुरु में एक ऐसी वारदात हुई, जिसने दोनों परिवारों के सपने उजाड़ दिए.
इस लड़की का अपने मन-पसंद के लड़के से शादी करने का सपना टूट गया. ना भाई जिंदा बचा और ना ही प्रेमी. बेंगलुरु में होली पार्टी के दौरान एक कॉल ने पूरा खेल बिगाड़ दिया. दरअसल, हाल ही में होली का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया गया. बिहार के गोपालगंज के तीन युवक अपने कई अन्य दोस्तों के साथ मिलकर नौकरी करने के लिए कुछ वक्त पहले ही आईटी हब बेंगलुरु पहुंचे थे. होली की रात सभी पार्टी करने के लिए एक स्थान पर एकजुट हुए. इसी बीच बहन का कॉल आया और लाशें बिछ गई. इन युवकों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तीन लड़कों की मौत हो गई जबकि बुरी तरह घायल है.
कॉल के बाद ऐसा क्या हुआ?वारदात में शामिल दो युवकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, जबकि एक अन्य अभी भी फरार है. एक युवक के फोन पर उसकी बहन का फोन आया. यह फोन भाई ने नहीं बल्कि उसके ‘प्रेमी’ दोस्त ने उठा लिया. इसके बाद शराब पार्टी के बीच में ही विवाद शुरू हो गया. उसने बहन के साथ उसके रिश्ते का शक जताया और कहासुनी हो गई. इस दौरान मामला बढ़ा और बात मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गई.
परिजनों की सरकार से गुहारबेंगलुरु के सरजापुर इलाके में यह वारदात हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को मृतकों के परिजनों ने गोपालगंज पुलिस से गुहार लगाई है कि बेंगलुरु से मृतकों के शव मंगवाए जाएं. मृतकों के परिजनों का कहना है कि बीते 2 मार्च को ही सभी युवक बेंगलुरु में पाइप फिटर और मजदूर के रूप में काम करने के लिए गए थे. सभी शनिवार शाम होली के मौके पर एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने आरोपी की बहन का कॉल उठा लिया, जिससे नाराज होकर आरोपी ने उन सभी पर चाकू से हमला कर दिया. परिजनों को उम्मीद है कि आज यानी सोमवार की शाम तक उनके बच्चों के शव वापस गोपालगंज पहुंच जाएंगे.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
March 17, 2025, 07:40 IST
homenation
भाई के दोस्त पर ‘फिसल’ गई बहन, आधी रात बजी फोन की घंटी और…