Rajasthan
गजब: भेड़ और गधों को ढूंढने के लिए SIT का हुआ गठन, पुलिस 8 गधों को ढूंढ लाई
किशनगढ़ रेनवाल कृषि मंडी के पास आठ गधे व चालीस भेड़ें चोरी हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने दस दिन में भेड़ चोरी करने वालों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आठ गधों को बरामद कर चोरों को पकड़ लिया लेकिन भेड़ों तक नहीं पहुंच पाई.