National

दिल्‍ली में सुधर नहीं रहे हालात, गवर्नमेंट ऑफिस का बदला समय, बाहर से आने वाले बसों की एंट्री बंद – air pollution aqi severe catagory grap 3 government office time change interstate bus entry ban

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में लगातार तीसरे दिन AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. एयर पॉल्‍यूशन से पैदा हुए हालात को देखते हुए दिल्‍ली एनसीआर में GRAP-3 लागू कर दिया गया है. इसके चलते कई चीजों पर रोक लगा दी गई है. GRAP-3 के तहत दिल्ली में ई-बस और सीएनजी से चलने वाली बस को छोड़कर इंटरस्‍टेट बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा बीएस-3 पेट्रोल, बीएस-4 डीजल फोर व्‍हीलर वाहनों पर भी रोक लगाई गई है. कंस्‍ट्रक्‍शन एक्टिविटी की कुछ श्रेणियों को भी रोक दिया गया है. साथ ही गवर्नमेंट ऑफिस में कामकाज के समय में भी बदलाव किया गया है.

देश में राजधानी का प्रदूषण स्तर सबसे खराब दर्ज किए जाने के बाद एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) ने यहां GRAP-3 को लागू कर दिया. दिल्ली में लगातार दो दिन तक एयर क्‍वालिटी गंभीर श्रेणी में रही. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह नौ बजे दिल्ली में एक्‍यूअई 411 (गंभीर) था. हालांकि, हवा की गति बढ़ने के कारण शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 396 पर आ गया, जो अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शनिवार को हवा की गति बढ़ने से स्थिति में और सुधार होगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रदूषण के स्तर को देखते हुए यातायात की भीड़ को कम करने के लिए शहर में सरकारी कार्यालयों के लिए अलग-अलग समय की घोषणा की.

दिल्‍लीवालों के लिए बड़ी खबर, जिसका डर था वही हुआ, सभी प्राइमरी स्‍कूल बंद, CM आतिशी के इस आदेश को पढ़ लें

सरकारी ऑफिस के समय में बदलावआतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कार्यालयों के कामकाज की घोषणा की जिसके तहत केंद्र सरकार के कार्यालय सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक, दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय सुबह 8.30 बजे से शाम पांच बजे तक काम करेंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि एयर क्‍वालिटी खराब होने के कारण राजधानी में लागू किए गए GRAP-3 के उपायों के तहत यहां 106 अतिरिक्त क्लस्टर बसें संचालित होगी और मेट्रो ट्रेन 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी.

हालात खराबदिल्ली में पांचवीं तक की कक्षाओं वाले स्कूलों में वीकेंड के बाद ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कई निजी स्कूलों के प्रिंसिपलऔर टीचर्स ने कहा कि वे स्थिति से निपटने के लिए ऐप और स्मार्ट बोर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्काईमेट वेदर सर्विसेज के महेश पलावत ने बताया कि शुक्रवार को आठ से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण एयर क्‍वालिटी में सुधार हुआ है. शनिवार को एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहेगा, लेकिन तुलनात्मक रूप से इसमें सुधार होगा. दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशन में से कुल 27 स्टेशन ने एयर क्‍वालिटी को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया, जहां एक्यूआई 400 से अधिक रहा. अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, आया नगर, बवाना, सीआरआरआई मथुरा रोड, आईजीआई हवाईअड्डा, आईटीओ, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, मुंडका, नजफगढ़, नेहरू नगर, नॉर्थ कैंपस, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, पूसा, आरके पुरम, रोहिणी और कई अन्य स्थानों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया.

Tags: Delhi air pollution, Delhi AQI, Delhi news

FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 23:49 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj