Dr Archana Sharma Suicide Case: बीजेपी नेता गिरफ्तार, कभी प्रियंका गांधी को भेजा था ट्रेन टिकट
जयपुर. महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा खुदकुशी (lady doctor archana sharma suicide case dausa) मामले में जितेंद्र गोठवाल की गिरफ्तारी भाजपा के लिए भारी पड़ गई है. पार्टी इस मामले का तोड़ निकालने में फिलहाल नाकाम है. पार्टी के प्रदेश मंत्री गोठवाल महिला की मौत के बाद धरने पर पहुंचे थे. उन्होंने पीड़िता के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की थी. मगर महिला डॉक्टर की खुदकुशी (Rajasthan lady doctor suicide) ने गोठवाल को आरोपी बना दिया. उन्हें पुलिस ने पकड़ कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया जो पार्टी के लिए अब चिंता का सबब बन गया है. बुधवार रात पुलिस ने जितेंद्र गोठवाल को जयपुर आवास से गिरफ्तार किय ,तब बीजेपी नेताओं ने विरोध भी जताया. मगर पुलिस की सख्ती के आगे भाजपा नेता कुछ नहीं कर पाए.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की सधी हुई प्रतिक्रिया ये साफ इशारा कर रही है कि पार्टी गोठवाल की गलती पर ज्यादा हायतौबा नहीं करेगी. खुद कटारिया मान रहे हैं कि महिला डॉक्टर पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए दबाव बनाना सही नहीं था.
बीजेपी के बड़े नेताओ ने साधी चुप्पी
बीजेपी के लिए यह वक्त बेहद चुनौती भरा है. पार्टी अध्यक्ष सतीश पूनियां कई दिन से जयपुर से बाहर हैं. दक्षिणी राजस्थान से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र में उनके अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं. मगर पीछे से पार्टी में उभरे संकट का समाधान निकालने के लिए कोई नेता दिखाई नहीं पड़ रहा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर में है. अब सारा दारोमदार उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर है. मगर राठौड़ वरिष्ठ नेताओं से लगातार चर्चा के बावजूद भी इस मुददे पर ज्यादा बोलने को तैयार नहीं है. पार्टी अभी इस मामले में अपनी लाइन ही तय नहीं कर पाई है.
उसके लिए एक तरफ कुआ और एक तरफ खाई वाले हालात हैं जिसका असर किरोड़ीलाल मीना के बयानों में साफ झलक रहा है. हमेशा आंदोलनों में कूद पड़ने वाले किरोड़ी भी अब संभल-संभल कर बोल रहे हैं क्योंकि उनके समर्थकों पर भी अंगुलियां उठाई जा रही है. मामले की गूंज संसद में सुनाई पड़ चुकी है, इसलिए आग उगलने वाले नेता पहले अपना बचाव ढूंढ रहे हैं, ताकि उनके द्वारा बेवजह बनाया गया दबाव किसी की जिंदगी पर भारी न पड़ जाए.
ये भी पढ़ें: पालतू डॉगी की मौत के बाद मालिक ने किया ऐसा अनोखा काम, जानकर हो जाएंगे हैरान
प्रियंका गांधी को भेजा था रेलवे टिकट
चार दिन पहले जितेंद्र गोठवाल ने प्रियंका गांधी को ट्रेन का टिकट भेजकर सुर्खियां बटोरी थी. मगर बुधवार आते-आते लालसोट की एक गलती की सजा ने उन्हें जेल भिजवा दिया. गोठवाल जेल जाने से पहले तक खुद की बेगुनाही के सबूत बयां करते रहे.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dausa news, Jaipur news, Rajasthan news