Rajasthan
मामा से सीखा हुनर…आज बन गया रोजगार, अब्दुल्ला की खूबसूरत कारीगरी है गजब
धौलपुर शहर के पुरानी सराय इलाके में रहने वाले अब्दुल अजीज बीते 25 साल से अपने परिवार के साथ मिलकर खूबसूरत ताजियों का निर्माण करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ताजिया बनाना उन्होनें अपने मामू से सीखा था. आज मामा से सीखा हुआ हुनर उनका रोजगार बन गया है.