Jail Police Exam: कोटा में 58 केंद्रों पर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आयोजित, अभ्यर्थियों से हुई बदसलूकी, कपड़े बदलने के मांगे पैसे, उतरवा दिया हुक

Last Updated:April 16, 2025, 19:08 IST
Jail Police Exam: जीन्स को लेकर निर्देश थे, नॉर्मल पैंट पहनकर कैंडिडेट को आने की अनुमति थी. नयापुरा के बाद स्कूल में कुछ कैंडिडेट की पेैंट के हुक व चेन हटवाई है, दूसरी पारी के लिए उन्हें निर्देशित कर दिया. नॉर्…और पढ़ेंX
कोटा जेल प्रहरी परीक्षा, दो पारियों में हुई आयोजित
हाइलाइट्स
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 58 केंद्रों पर आयोजित17832 अभ्यर्थियों का नामांकन दर्ज किया गयापुरुष अभ्यर्थियों की पैंट के हुक और जिप हटवाए गए
कोटा. कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज शहर के 58 केंद्रों पर जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की. परीक्षा दो पारियों में हुई, जिसमें 17832 अभ्यर्थियों का नामांकन दर्ज किया गया. परीक्षा केंद्रों में शिक्षा विभाग के करीब 1800 कर्मचारियों को तैनात किया गया, जिसमें निगरानी के लिए 10 उड़न दस्ते भी शामिल थे. परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक दो पारियों में आयोजित की गई.
काफी परेशान नजर आए परीक्षार्थीपरीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी, बायोमेट्रिक फेस स्कैनिंग, वीडियोग्राफी और मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया. इस बार पुरुष अभ्यर्थियों की पैंट की जिप और हुक को भी हटवाया गया, जिससे परीक्षार्थी काफी परेशान नजर आए.
जबरदस्ती हटवाए हुक और जिप नयापुरा बाग स्कूल परीक्षा केंद्र में कई पुरुष अभ्यर्थी पैंट को लेकर इधर-उधर भटकते दिखे. स्कूल के सामने ही मैकेनिक की दुकान पर अभ्यर्थियों ने अपने हुक और जिप हटवाए, जिससे वे काफी परेशान दिखे. अभ्यर्थी आसपास की दुकानों की तरफ भी भागते नजर आए. अभ्यर्थियों का कहना है कि इस तरह की प्रक्रिया मानसिक रूप से परेशान करने वाली है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 19:08 IST
homecareer
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में केंद्रों पर मनमानी, मांगे पैसे, उतरवा दिया हुक