Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : ‘उसके नाम के पहले अक्षर और जर्सी नंबर का टैटू बनवाना…इस आदमी ने स्मृति मंधाना को बुरी तरह हराया है’

नई दिल्ली.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने रविवार को घोषणा की कि उनकी शादी कैंसिल हो गई है. वर्ल्ड चैंपियप खिलाड़ी ने फैंस और मीडिया से अटकलों पर विराम लगाने का आग्रह किया. जबकि म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छलल ने पुष्टि की कि उन्होंने रिश्ते से आगे बढ़ने का फैसला किया है. मुच्छल ने अपमानजनक अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.मंधाना और पलाश की शादी टूटने की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट का तांता लग गया. लोग अलग अलग कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि अच्छा हुआ कि शादी नहीं हुआ. जबकि कुछ लोग शादी टूटने की वजह जानना चाहते हैं. मंधाना और प्लाश शादी क्यों नहीं कर रहे हैं, दोनों ने इसके बारे में वजह नहीं बताई है.
December 7, 202519:02 IST
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : ‘उस आदमी ने मंधाना को बुरी तरह हराया है’
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : एक यूजर ने एक्स पर लिखा है कि उसके नाम के पहले अक्षर और जर्सी नंबर का टैटू बनवाना, उसे वहीं प्रपोज करना जहां वह खेलती है, शादी से एक दिन पहले उसे धोखा देना. इस आदमी ने उसे बहुत बुरी तरह हराया है.
December 7, 202518:22 IST
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : ‘मजबूत बने रहो स्मृति, भविष्य में खुशी के लिए दुआ करता हूं’
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : ‘ स्मृति मंंधाना के लिए एक स्वाती वर्मा नाम की यूजर ने एक्स पर लिखा है, ‘ मजबूत बने रहो स्मृति. लाइफ में मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन तुम्हारी हिम्मत और अच्छाई हमेशा चमकती रहती है. तुम्हारे लिए शांति, ताकत और आने वाले दिनों में खुशी की दुआ करता हूं.’
December 7, 202517:59 IST
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : ‘मुश्किल घड़ी में मजबूत बने रहो स्मृति मंधाना’
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : स्मृति मंधाना को लोग इस मुश्किल घड़ी में मजबूत बनने की सलाह दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनका दिल टूट गया है.
लोगों ने पलाश मुच्छल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो मंधाना के नाम वाली टैटू को कब हटा रहे हैं. मुच्छल ने मंधाना के नाम का टैटू और 18 नंबर अपने हाथ पर गुुदवा रखा था.
December 7, 202517:45 IST
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : 18 नंबर की जर्सी पहनने वाला हर कोई लव में लकी नहीं हो सकता
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : स्मृति मंधाना 18 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलती हैं. इस नंबर की जर्सी विराट कोहली भी पहनते हैं. एक यूजर ने लिखा कि स्मृति मंधाना के साथ जो हुआ उससे बहुत दुखी हूं.
इस यूजर ने दो फोटो भी शेयर किए.पहली फोटो में मंधाना दुखी होकर बैठी हैं जबकि दूसरी फोटो में विराट कोहली की शादी की फोटो है. इस फोटो पर लिखा है कि हर वो शख्स जो 18 नंबर की जर्सी पहनता है वो लव लाइफ में लकी नहीं हो सकता.
December 7, 202517:37 IST
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : ‘भारत की बेटी का सही फैसला, हमें तुमपर गर्व है’
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : स्मृति मंधाना शादी करने से पीछे हट गई हैं. शादी टूटने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि भारत की बेटी ने सही फैसला लिया. हमें तुम पर गर्व है.
स्वतंत्र समाजवादी नाम नाम के यूजर ने स्मृति मंधाना की फोटो और वीडियो पोस्ट कर एक्स पर लिखा कि देश की बेटी ने सही निर्णय लिया है.
December 7, 202517:29 IST
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : मंधाना-मुच्छल ने शादी टूटने के बाद एक दूसरे को किया अनफॉलो
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे का अनफॉलो कर दिया है. इस बयान के सामने आने के बाद जब हमने पलाश और स्मृति के इंस्टाग्राम पर उनकी फॉलोइंग लिस्ट चेक की तो न तो पलाश स्मृति को फॉलो कर रहे हैं और न ही स्मृति पलाश को फॉलो कर रही हैं.

दोनों की लिस्ट से एक-दूसरे के नाम नहीं थे.
December 7, 202517:25 IST
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने शादी कैंसिल की
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने शनिवार को ऐलान किया कि दोनों की शादी अब नहीं होगी. दोनों ने एक दूसरे से अलग रहने का फैसला लिया है. मंधाना ने इंस्टा पोस्ट के जरिए कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि शादी रद्द कर दी गई है. मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा करने का अनुरोध करती हूं.
मंधाना और पलाश मुच्छल की टूटी शादी.
मंधाना की 23 नवंबर को मुछाल से शादी होने वाली थी, लेकिन इस स्टार क्रिकेटर के पिता श्रीनिवास को दिल से जुड़ी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था जिसके कारण शादी स्थगित कर दी गई थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताह से मेरी निजी जिंदगी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर अपनी बात रखना महत्वपूर्ण है.’
December 7, 202517:23 IST
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : पलाश मुच्छल ने क्या कहा?
Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup Live : स्मृति मंधाना की पोस्ट के तुरंत बाद पलाश मुच्छल ने भी बयान जारी किया, जिसमें पुष्टि की गई कि उन्होंने ‘आगे बढ़ने का फैसला किया है.’ उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा को आधारहीन करार देते हुए इस पर दुख भी व्यक्त किया.

मुच्छल ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया है. मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि जो चीज मेरे लिए सबसे पवित्र है उसको लेकर लोग निराधार अफवाहों पर इतनी सहजता से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर है और मैं अपने विश्वास पर कायम रहते हुए इसका सामना करूंगा.’ मुच्छल ने लोगों से आग्रह किया कि वे असत्यापित दावों को बढ़ावा देने से पहले विचार करें.
December 7, 202517:17 IST
नमस्ते
न्यूज 18 हिंदी ऑनलाइन में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको ये बताएंगे कि क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी टूटने के बाद सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं. इसके लिए आप जड़े रहिए हमारे साथ.



