Sms Hospital IPD Tower New Tender Rates Low Udh Jda Cm Gehlot Dhariwal | एसएमएस में प्रस्तावित आईपीडी टावर को लेकर आई बड़ी खबर, राह हुई आसान

एसएमएस में बनने वाले आईपीडी टावर की राह अब आसान नजर आ रही है। टावर निर्माण के लिए जेडीए ने तीसरी बार निविदा जारी की थी। जिस पर अनुमानित लागत से महज 6 प्रतिशत ज्यादा दर प्राप्त हुई है।
जयपुर
Published: February 24, 2022 07:55:35 pm
एसएमएस में बनने वाले आईपीडी टावर की राह अब आसान नजर आ रही है। टावर निर्माण के लिए जेडीए ने तीसरी बार निविदा जारी की थी। जिस पर अनुमानित लागत से महज 6 प्रतिशत ज्यादा दर प्राप्त हुई है। यह निविदा 456.80 करोड़ रुपए की प्राप्त हुई है। इससे पहले आई दोनों ही निविदा में दरें ज्यादा होने की वजह से उन्हें निरस्त करना पड़ा था।

एसएमएस में प्रस्तावित आईपीडी टावर को लेकर आई बड़ी खबर, राह हुई आसान
टावर के लिए सबसे पहले जो निविदा मांगी गई थी, उसमें अनुमानित लागत 405 करोड़ रुपए थी और निविदा में 12 प्रतिशत ज्यादा दर प्राप्त हुई थी। निविदा में 455 करोड़ रुपए दर आई थी। दूसरी बार की निविदा में अनुमानित लागत 431 करोड़ रुपए से 42 प्रतिशत ज्यादा दर आई थी, जो करीब 614 करोड़ रुपए थी, जिसकी वजह से दोनों निविदाएं निरस्त कर दी गई थीं।
115 मीटर होगी ऊंचाई एसएमएस अस्पताल परिसर में प्रस्तावित आईपीडी टावर की ऊंचाई 125 के बजाए 115 मीटर कर दी गई है। हालांकि टावर की ऊंचाई घटने के बावजूद यह प्रदेश की सबसे ऊंची इमारत रहेगी। नए प्रावधान के तहत भूतल व ऊपरी सभी मंजिलों की संख्या 22 ही रहेगी, लेकिन हर मंजिल की ऊंचाई कुछ कम की जाएगी। इसी तरह तीन के स्थान पर दो तहखाने ही बनाए जाएंगे। जेडीए और कंसलटैंसी फर्म मिलकर पूरे मामले को लेकर गहन मंथन कर रहे हैं। ताकि इसकी ऊंचाई को घटाया जा सके। मंथन पूरा होते ही निविदा जेडीए प्रपत्र जारी करेगा। पहले दो बार निविदा में दरें ज्यादा आने की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था।
डिजाइन में किया बदलाव तो दर आई कम दो बार दरें ज्यादा आने की वजह से जेडीए ने तीसरी बार डिजाइन में परिवर्तन कर दिया, ताकि लागत घट सके। इसके बाद अनुमानित लागत से 6 प्रतिशत ज्यादा 456.80 करोड़ रुपए दरें प्राप्त हुई हैं। ऐसे में उम्मीद बंधी है कि निविदा मंजूर होगी और मौके पर काम शुरू हो सकेगा।
अगली खबर