Rajasthan

smuggler unique style smuggling hidden black milk in tank

Last Updated:May 01, 2025, 13:59 IST

पाली जिले के रोहट क्षेत्र में पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया. हैरानी की बात यह रही कि तस्कर जोधपुर अफीम सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन उसने इसे आम नजरों से बचाने के लिए ब…और पढ़ेंयह तस्कर तो पुष्पा का भी बाप निकला! मोटरसाइकिल की टंकी में छिपा रखी थी ये चीज

तस्करी की प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

पाली में कुख्यात तस्कर गिरफ्तारबाइक की टंकी में छिपाई थी अफीमपुलिस की सतर्कता से तस्करी नाकाम

पाली:- आपने फिल्म पुष्पा जरूर देखी होगी, जिसमें लाल चंदन की तस्करी करने के लिए पुलिस पकड़ न पाए. इसलिए ट्रक के अंदर एक ऐसा गुप्त स्थान बनाता है, ताकि पुलिस भी चकमा खा जाए और उसी तरह की तस्करी से अब रियल लाइफ में भी कुछ तस्कर प्रेरित होकर ऐसे हथकंडे आजमा रहे हैं, जिसका एक मामला पाली जिले में सामने आया.

पाली जिले के रोहट क्षेत्र में पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया. हैरानी की बात यह रही कि तस्कर जोधपुर अफीम सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन उसने इसे आम नजरों से बचाने के लिए बाइक की टंकी के नीचे एक गुप्त स्थान बना रखा था. तस्कर ने इतनी सफाई से इसे छिपाया था कि सामान्य जांच में इसे पकड़ पाना मुश्किल था.

तस्करी का आजमाया ये हथकंडायह मामला सामने आया पाली जिले के रोहट क्षेत्र में, जहां पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया. हैरानी की बात यह रही कि तस्कर जोधपुर अफीम सप्लाई करने जा रहा था. लेकिन उसने इसे आम नजरों से बचाने के लिए बाइक की टंकी के नीचे एक गुप्त स्थान बना रखा था.

छापेमारी के दौरान पुलिस को बाइक की टंकी के नीचे से पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में 3.053 किलोग्राम अफीम का दूध मिला. तस्कर ने इसे इतनी सफाई से छिपाया था कि सामान्य जांच में पकड़ में आना मुश्किल था. लेकिन एजीटीएफ की तकनीकी टीम की सतर्कता और निगरानी से यह मंसूबा नाकाम कर दिया गया.

इन्होंने पकड़ लिया तस्करइस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल गोपीराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं तकनीकी सपोर्ट की कमान कांस्टेबल सोहन देव और गंगाराम के पास रही. पूरी कार्रवाई का संचालन इंस्पेक्टर राम सिंह ने कुशल नेतृत्व में किया, जबकि एसआई प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल और पूरी टीम ने संयुक्त रूप से सराहनीय योगदान दिया.

homerajasthan

यह तस्कर तो पुष्पा का भी बाप निकला! मोटरसाइकिल की टंकी में छिपा रखी थी ये चीज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj