Smugglers fled after firing on police, MDM of two crores and Doda | पुलिस पर फायरिंग कर भागे तस्कर, दो करोड़ का एमडीएम व दस लाख का डोडा चूरा बरामद

करूंकड़ा गांव में की थी नाकाबंदी : चित्तौडगढ़़ जिला पुलिस व भादसोड़ा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने से आंशिक नुकसान, मौके से दो जने भागे
जयपुर
Updated: February 24, 2022 12:33:40 am
जयपुर। चित्तौडगढ़़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र के भादसोड़ा-आकोला सीमा पर मंगलवार रात को करूंकड़ा गांव में नाकाबंदी के दौरान कार में आए तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालाकि पुलिस ने दो करोड़ का एमडीएम (मिथाइलिन डाई आक्सीमिथेम फेटामाइन) व 10 लाख का डोडा चूरा बरामद करने मे सफल रही।

पुलिस पर फायरिंग कर भागे तस्कर, दो करोड़ का एमडीएम व दस लाख का डोडा चूरा बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के अनुसार जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रमसिंह को मुखबिर से रात में सूचना मिली कि कुछ लोग कार में मादक पदार्थ तस्करी कर भादसोड़ा थाना क्षेत्र से गुजरेंगे। इस पर टीम ने भादसोड़ा-आकोला सीमा पर करूंकड़ा गांव के पास नाकाबंदी की। पीपलखेड़ी की तरफ से आ रही कार को शंका के आधार पर रोकने का इशारा किया।
पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, तस्करों की गाड़ी नदी में उतरी पुलिस को देखकर तस्करों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने अवरोधक लगाकर कार रोकने की कोशिश। चालक ने गाड़ी को रिवर्स लेकर पुलिस वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया। टीम के कांस्टेबल दिनेश ने सुझबुझ दिखाते हुए कार को एक साइड से टक्कर मारी। इससे कार असंतुलित होकर पुलिया से नीचे बेड़च नदी में उतर गई। पुलिस टीम के आगे तस्कर अपनी गाड़ी भगाने में सफ ल नहीं हुए।
पहले पिस्टल तान डराया, फिर फायरिंग करके भागे नदी में गिरी कार से अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्तियों ने भागने को प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया। टीम को पीछा करते देख तस्करों ने जाप्ते पर पहले पिस्टल तानकर पहले डराया। इसके बाद भी पुलिस को पीछा करते देख तस्कर फायरिंग करते हुए अंधेरे में भाग गए। जिला विशेष टीम ने सूचना भादसोड़ा थानाप्रभारी विनोद मेनारिया को दी। विशेष टीम और भादसोड़ा थाना पुलिस ने कार की तलाश ली। कार में दो किलो एमडीएमए एवं चार क्विंटल तीस किलो डोडाचूरा बरामद किया। भदेसर डीएसपी क्षिप्रा राजावत भी वहां पहुंची। कार की टक्कर से सरकारी गाड़ी को भी आंशिक नुकसान पहुंचा। पुलिस मादक पदार्थ जब्त कर थाने ले गई। भादसोड़ा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। एसपी ने बताया कि जब्त एमडीएमए की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। वहीं पकड़ा गया डोडा चूरा 10 लाख रुपए का आंका जा रहा है।
अगली खबर