snapchat charging for this after 10 year free service see plan list what to do-10 साल बाद अब इस एक चीज़ के लिए पैसे चार्ज करेगा Snapchat, देख लीजिए रेट लिस्ट, अब क्या करना होगा?

आज के जनरेशन की पसंदीदा ऐप Snapchat ने घोषणा की है कि अब Memories स्टोरेज के लिए पैसे देने होंगे. पहले ये फीचर 10 साल तक फ्री था. Memories में आपकी फोटो और वीडियो सेव होती हैं. अब तक आप 5GB तक फ्री में अपना डेटा सेव कर सकते हैं. अगर यह लिमिट बढ़ जाती है, तो आपको या तो डेटा एक्सपोर्ट करना होगा या Snapchat के नए Memories Storage प्लान्स में से किसी में सब्सक्राइब करना होगा. यह प्लान Google Drive या iCloud जैसे स्टोरेज प्लान्स की तरह होंगे.
आपके पास दो तरीके हैं, लेकिन अगर आपकी बहुत सारी फोटो और वीडियो हैं, तो समय लग सकता है.
Memories को बैच में डाउनलोड करना…Snapchat सीधे आपके फोन में 100 फोटो/वीडियो एक बार में डाउनलोड करने देता है. अगर ज्यादा हैं, तो आपको इसे बार-बार करना होगा.
स्टेप्स:Snapchat खोलें और कैमरा बटन के पास Memories आइकन पर क्लिक करें.
स्क्रीन के ऊपर दाईं तरफ Select पर टैप करें और 100 Memories चुनें.
नीचे दाईं तरफ Share आइकन पर क्लिक करें.
Download चुनें-आपकी Memories कैमरा रोल में सेव हो जाएंगी.
Snapchat तीन तरह के स्टोरेज प्लान्स देगा:
स्टोरेजकीमत (USD)कीमत (INR)100GB$1.99/माह₹165256GB$3.99/माह₹3305TB$15.99/माह₹1,400
Snapchat डेटा को ईमेल से डाउनलोड करनाअगर बैच में डाउनलोड करना मुश्किल लगे, तो आप सारा डेटा ईमेल से डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप्स:Snapchat खोलें और ऊपर बाईं तरफ अपनी Profile पर क्लिक करें.
ऊपर दाईं तरफ Settings आइकन पर टैप करें और Privacy Controls के तहत My Data चुनें.
Memories and Other Media, HTML Files और JSON Files चुनें. बाकी ऑप्शन तभी चुनें जब आपको चैट हिस्ट्री या अन्य डेटा भी चाहिए.
Next पर टैप करें और उस समय की Memories चुनें जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं. All time चुनें अगर सब डाउनलोड करना है.
अपना ईमेल एड्रेस कन्फर्म करें और Submit पर क्लिक करें.