Ganesh Utsav pandal like Aadhar card made in Jamshedpur, Bappa’s Aadhar number is also present along with the photo | जमशेदपुर में बना आधार कार्ड जैसा गणेश उत्सव पंडाल, फोटो के साथ ही बप्पा का आधार नंबर भी है मौजूद

इसके साथ ही आधार कार्ड जैसे गणेश उत्सव वाले पंडाल के आधार कार्ड में भगवान गणेश का पता मानसरोवर झील के पास टॉप फ्लोर, कैलाश पिनकोड 000001 बताया गया है। वहीं डेट ऑफ वर्थ 01/01/600 CE (छठी शताब्दी) बताया गया है। वहीं भगवान गणेश का आधार नंबर 967599594584 बताया गया है।
Jharkhand | A Ganesh Pandal in Jamshedpur has been made in the form of an Aadhar card which identifies the address of Lord Ganesha in Kailash & his date of birth during the 6th century #GaneshChaturthi pic.twitter.com/qupLStkut6
— ANI (@ANI) September 1, 2022
लोगों को संदेश देने के लिए बनवाया आधार कार्ड वाला गणेश उत्सव पंडाल
आधार कार्ड वाले गणेश उत्सव पंडाल के आयोजक सरव कुमार ने बताया वह कोलकाता गए हुए थे, जहां उन्होंने तरह-तरह के पूजा पंडाल देखे। इन पंडालों के जरिए लोगों को संदेश दिया जा रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भगवान गणेश का आधार कार्ड वाला उत्सव पंडाल तैयार करवाया। इसके जरिए वह लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि जिन लोगों ने अब तक आधार नहीं बनवाया है वो जल्दी से जल्दी आधार कार्ड बनावा लें क्योंकि आधार कार्ड बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब भगवान के पास आधार कार्ड होगा तो लोग प्रेरित होकर उनका अनुसरण करेंगे।
बारकोड स्कैन करने पर दिखती है भगवान गणेश की मूर्ति
भगवान गणेश का आधार कार्ड वाला उत्सव पंडाल में नाम, पिता का नाम, फोटो, डेट ऑफ वर्थ, पता के साथ आधार कार्ड की तरह बारकोड भी मौजूद है, जिसे स्कैन करने पर लोगों को भगवान गणेश की मूर्ति रखी हुई दिखाई देती है।