Snowy winds increase melting, Shekhawati region reaches below freezing point | बर्फीली हवाओं ने बढाई गलन, जमाव बिंदु के नीचे पहुंचा शेखावाटी अंचल
जयपुरPublished: Dec 27, 2022 10:41:34 am
उत्तरी हवाओं के असर और पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में अब सर्दी का अहसास लगातार हावी है। इसका सबसे ज्यादा शेखावाटी समेत माउंटआबू, बीकानेर, श्रीगंगानगर में देखने को मिल रहा है।

बर्फीली हवाओं ने बढाई गलन, जमाव बिंदु के नीचे पहुंचा शेखावाटी अंचल
उत्तरी हवाओं के असर और पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में अब सर्दी का अहसास लगातार हावी है। इसका सबसे ज्यादा शेखावाटी समेत माउंटआबू, बीकानेर, श्रीगंगानगर में देखने को मिल रहा है। सर्दी के प्रकोप के चलते यहां जनजीवन अस्त व्यस्त है। प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू, चूरू, सीकर, फतेहपुर, पिलानी में बीते तीन दिन से हाड कंपकंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी है। पारे में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोमवार रात को फतेहपुर का पारा माइनस 1.7, माउंट आबू का न्यूनतम तापमान डिग्री माइनस 0.5 सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान पेड़ों पर बर्फ जम गई। इसके अलावा चूरू का पारा, पिलानी, सीकर का, श्रीगंगानगर, बीकानेर भी सबसे ज्यादा ठंडे रहे। जयपुर में मंगलवार सुबह तेज सर्दी रही साथ ही ठंडी हवाओ का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने से सीजन मे सबसे कम पारा जमाव बिंदु तक पहुंच गया है। आज भी दिनभर ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। चूरू का पारा 0.5, सीकर का पारा 1.5, भीलवाड़ा का 3.8, बीकानेर का 3.9, जयपुर और जैसलमेर का पारा 6.8 दर्ज किया गया।