Social media made a couple… Haryana girl fell in love with Rajasthani boy

Last Updated:February 28, 2025, 17:17 IST
एक कपल की 1 साल से इंस्टाग्राम पर बाते हो रही हैं और दोनों ने अपने घर पर इस रिश्ते के बारे में बताया. लेकिन घरवालो ने इनकार कर दिया, जिसके बाद वह घर से भागे और सादुलपुर कोर्ट में दोनों ने शादी कर ली. हरियाणा नि…और पढ़ेंX
पुलिस के पास पहुंचे युगल
हाइलाइट्स
इंस्टाग्राम पर हुई जान-पहचान प्यार में बदली.हरियाणा की युवती ने राजस्थानी युवक से शादी की.धमकियों के चलते युगल ने एसपी से सुरक्षा मांगी.
चूरू:- अक्सर कहा जाता है कि जोड़िया ऊपर वाला बनाता है. लेकिन बदलते परिवेश में अब यह कहावत भी बदलती दिख रही है, जहां अब जोड़िया सोशल मीडिया पर बन रही हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है राजस्थान के चूरू में, जहां इंस्टाग्राम पर हुई जान, पहचान प्यार में बदल गयी और हरियाणा की युवती राजस्थान के युवक के प्यार में इस कदर पागल हुई कि शादी कर बैठी.
इंस्टाग्राम पर हुई जान-पहचानएसपी दफ़्तर पहुंचे युगल ने बताया कि उनकी कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई और वहीं बाते होने लगी और बातों का सिलसिला जैसे-जैसे आगे बढ़ा, दोनों एक-दूसरे के नजदीक आने लगे और सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार कर दिया. सादुलपुर के चनाना निवासी 23 वर्षीय सोनू ने बताया कि वह 8वीं पास है और बेंगलोर ट्रांसपोर्ट में काम करता है, वहीं दीक्षा हरियाणा निवासी है.
1 साल से चल रही दोस्तीसादुलपुर तहसील के चनाना गांव निवासी सोनू ने Local 18 को बताया कि 1 साल से इंस्टाग्राम पर बाते हो रही हैं और दोनों ने अपने घर पर इस रिश्ते के बारे में बताया. लेकिन घरवालो ने इनकार कर दिया, जिसके बाद वह घर से भागे और सादुलपुर कोर्ट में दोनों ने शादी कर ली. हरियाणा निवासी दीक्षा ने बताया कि उनके इस रिश्ते से उसके घरवाले और मामा नाराज हैं, जिसके बाद उन्हें अब लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसके चलते वह अब एसपी दफ़्तर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे हैं.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 17:17 IST
homerajasthan
इंस्टाग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी, फिर हरियाणा की छोरी बनी राजस्थान की बिंदणी!