Software breach… duty not changing even after two months | सॉफ्टवेयर में सेंध… दो माह बाद भी नहीं बदल रही ड्यूटी, चहेतों की चांदी

जयपुरPublished: Jan 28, 2024 05:46:54 pm
फैक्ट फाइल : 415 यातायात पुलिस के प्वाइंट, इनमें 40 स्थान वसूली के लिए बदनाम
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जयपुर यातायात पुलिस की रोस्टर प्रणाली
जयपुर कमिश्नरेट में यातायात पुलिस की रोस्टर प्रणाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। स्वत: ड्यूटी बदलने वाले सॉफ्टवेयर में भी ‘भ्रष्टाचार’ ने सेंध मार ली है। एक माह की बजाय अब ड्यूटी दो-दो माह में भी नहीं बदल रही है।पहले समान तरीके से सभी की ड्यूटी बदलती थी, लेकिन अब चहेते पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चांदी कूटने वाली जगह ही लग रही है। जबकि आम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी वीवीआईपी मार्ग व भीड़ वाले क्षेत्रों में लग रही है।
कई पुलिसकर्मियों ने कहा कि सॉफ्टवेयर से ड्यूटी लगाने की कार्रवाई कुछ माह ही सही तरीके से चली, लेकिन अब पिछले छह माह से रोस्टर प्रणाली डगमगा गई है। शहर में 415 प्वाइंट हैं, जहां पुलिसकर्मी तैनात होते हैं। इनमें 40 प्वाइंट वसूली के लिए बदनाम हैं। कई पुलिसकर्मी इन प्वाइंट पर ही बदलते हुए लगना चाहते हैं।