कुछ लोगों को हिंदुत्व का फोबिया, मुख्तार नकवी ने इल्तिजा मुफ्ती को सुनाई खरी-खरी

नई दिल्ली. पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘हिंदुत्व देश की संस्कृति है, संस्कार है…और जो लोग इस देश की संस्कृति और संस्कार से अनभिज्ञ हैं, उन्हें निश्चित रूप से एक बार फिर सनातन संस्कृति के बारे में संदेश देने की जरूरत है. जहां तक सवाल है, हिंदुत्व समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने और समावेशी सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है. इस बारे में किसी को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. कुछ लोगों को हिंदुत्व का फोबिया हो गया है और हिंदुत्व का ऐसा फोबिया रखने वालों को एक बार इसके बारे में अध्ययन करना चाहिए. उन्हें समझना चाहिए…’
वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी ‘विवादास्पद’ पोस्ट पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने ‘हिंदुत्व’ की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘बीमारी’ बताया था और कहा था कि ‘हिंदुत्व’ और ‘हिंदू धर्म’ में बहुत अंतर है. पीडीपी नेता ने नाबालिग मुस्लिम लड़कों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किए जाने के कथित वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंदुत्व ‘एक बीमारी’ है, जिसने ‘लाखों भारतीयों को पीड़ित किया है और एक भगवान के नाम को कलंकित किया है.’
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने रविवार को कहा कि ‘हिंदुत्व’ एक बीमारी है जिससे हिंदू धर्म बदनाम हो रहा है. इससे अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों को ‘पीट पीट कर मार डालने और उनके उत्पीड़न’ को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने साथ ही कहा कि भाजपा इसे अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल कर रही है. भाजपा ने इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और ‘अपमानजनक शब्दों’ के लिए माफी की मांग की. इल्तिजा ने ‘एक्स’ पर उस घटना का वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक मुस्लिम शख्स की कथित तौर पर पिटाई की जा रही है.
Syria War: विद्रोहियों का सर्वोच्च कमांडर वर्षों बाद पहुंचा दमिश्क, मातृभूमि पर टेका मत्था, जान लीजिए वजह
उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर लिखा कि ‘यह सब देखकर भगवान राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे कि नाबालिग मुस्लिम लड़कों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से पीटा जा रहा है क्योंकि उन्होंने ‘राम’ का नाम लेने से इनकार कर दिया. हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है.’ बाद में जम्मू में एक समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत में इल्तिजा ने अपनी टिप्पणी का बचाव किया और भाजपा पर देश में ऐसी स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया.
Tags: BJP, Hindu Rashtra
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 22:51 IST