Entertainment
कभी गंगा घाट पर गाते आरती और पहाड़ों से बातें, लेकिन 1 फैसले ने बनाया स्टार
मुंबई. बॉलीवुड में 20 साल से अपनी आवाज के दम पर राज कर रहे सुपरस्टार सिंगर ‘कैलाश खेर’ (Kailash Kher) 9 से ज्यादा अवॉर्ड्स हासिल कर चुके हैं. अपने खास अंदाज और बेहतरीन आवाज के लिए पहचाने जाने वाले कैलाश खेर आज बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर्स में गिने जाते हैं. कैलाश खेर अब तक बॉलीवुड में 500 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. इतना ही नहीं हिंदी के साथ 20 से ज्यादा भाषाओं में भी कैलाश खेर अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मोहित कर चुके हैं. लेकिन कभी कैलाश खेर गंगा नदी के किनारे आरती गाया करते थे. इतनी ही नहीं मुफलिसी से जूझ रहे कैलाश खेर अपनी असफलता से इतने नाखुश थे कि नदी में कूदकर अपनी जिंदगी कत्म करना चाहते थे. लेकिन फिर 1 फैसले ने कैलाश खेर को म्यूजिक की दुनिया का किंग बना दिया. आज कैलाश खेर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.