बेटा 2-3 दिन से बंद था घर में, पिता को सूचना मिली तो दौड़ा-दौड़ा आया, दरवाजा खोलते ही बैठ गया ‘कलेजा’

Last Updated:March 01, 2025, 16:25 IST
Bhilwara News : टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में एक और युवक ब्याज माफियाओं का शिकार हो गया. ब्याज माफियाओं से तंग आकर इस युवक ने जान दे दी. युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. बेटे का शव देखकर बुजुर्ग पिता बुर…और पढ़ें
जवान बेटे की मौत से पिता बुरी तरह से टूटकर रह गया.
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में युवक ने ब्याज माफियाओं से तंग आकर आत्महत्या की.मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा.
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में ब्याज माफियाओं के जाल में फंसकर एक और युवक ने आत्महत्या कर ली. प्रताप नगर थाना इलाके के नर्मदा विहार में युवक ने ब्याज माफिया से परेशान होकर सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. सुसाइड करने वाला युवक बीते 2-3 से दिन से घर में ही बंद था. वह बाहर नहीं निकल रहा था.
प्रताप नगर थाने के एएसआई रामेश्वर लाल तेली ने बताया कि नर्मदा विहार में रहने वाले रवि बनवाल ने शुक्रवार शाम को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. मृतक के पिता त्रिलोक चंद ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
पड़ोसियों की सूचना पर पिता पहुंचा बेटे के घरमृतक के पिता त्रिलोक चंद ने बताया कि उनका बेटा पिछले दो-तीन साल से भीलवाड़ा में अपनी पत्नी के साथ नर्मदा विहार में किराये के मकान में रह रहा था. इन दिनों वह अकेला था. शुक्रवार को शाम पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनका बेटा दो-तीन दिन से घर के अंदर ही है. वह दरवाजा नहीं खोल रहा है. इस पर त्रिलोक चंद को चिंता हुई और वे दौड़े-दौड़े भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने घर आकर बेटे के घर का दरवाजा खोला तो उनकी आंखें फटी रह गई. घर के अंदर बेटे शव का फंदे से लटका हुआ था.
पुलिस में शिकायत की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुईत्रिलोक चंद ने बताया कि ब्याज माफिया उसे उधारी के रुपये और ब्याज के लिए परेशान कर रहे थे. उसने 21 फरवरी को एसपी ऑफिस में इसकी शिकायत भी की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे वह तनाव में था. त्रिलोक चंद ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 16:25 IST
homerajasthan
बेटा 2-3 दिन से बंद था घर में, पिता को सूचना मिली तो दौड़ा-दौड़ा आया और…