पूर्व MLA ज्ञानदेव आहूजा को भाजपा ने निकाला, राम मंदिर में गंगाजल छिड़काव करने से थे विवादों में

Last Updated:April 28, 2025, 00:33 IST
बीजेपी ने पूर्व MLA ज्ञानदेव आहूजा को दलित विरोधी बयान और राम मंदिर में गंगाजल छिड़काव के कारण पार्टी से निकाल दिया गया है. इस बारे में पार्टी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार शाम को एक्शन लिया है. ज्ञानदेव और वि…और पढ़ें
राजस्थान भाजपा ने पूर्व एमएलए ज्ञान देव आहूजा को पार्टी से बाहर कर दिया है.
हाइलाइट्स
बीजेपी ने ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से निकाला.राम मंदिर में गंगाजल छिड़काव पर विवाद हुआ.दलित विरोधी बयान पर भी आहूजा विवादों में रहे.
जयपुर. बीजेपी ने पूर्व MLA ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता खत्म करते हुए निकाल बाहर कर दिया है. यह कार्रवाई राम मंदिर में गंगाजल छिड़काव और उनके कथित दलित विरोधी बयान के कारण की गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी किया. कार्रवाई के बाद ज्ञानदेव आहूजा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने कोई दलित विरोधी कार्य नहीं किया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उन्हें फोन कर नोटिस का जवाब देने को कहा था, जिस पर आहूजा ने उनकी सहानुभूति और दुख को अस्वीकार करते हुए कहा कि नोटिस गलत है, लेकिन उन्होंने पार्टी की प्रक्रिया के अनुसार जवाब दे दिया है.
दरअसल, आहूजा ने अलवर के राम मंदिर में गंगाजल छिड़काव और कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसे राजनीतिक हलकों में दलित विरोधी माना गया और विवाद उत्पन्न हो गया था. ज्ञानदेव आहूजा वसुंधरा राजे सरकार में 2013 से 2018 तक अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा से विधायक रहे हैं. वे सिंधी समुदाय से आते हैं. आहूजा पहले भी विवादों में रहे हैं. 24 दिसंबर 2017 को उन्होंने गायों की तस्करी और वध करने वालों को मारने की बात कही थी. पिछले साल उन्होंने वायनाड में भूस्खलन को गौहत्या से जोड़ते हुए कहा था कि जहां गौहत्या होगी, वहां ऐसी घटनाएं होंगी.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के कई नेताओं ने ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ मदन राठौड़ से शिकायत की थी. अनुशासन समिति की रिपोर्ट के बाद रविवार शाम को उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने का आदेश जारी किया गया. आहूजा के पार्टी से बाहर होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. कांग्रेस ने अलवर के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुए घटनाक्रम का इस्तेमाल बीजेपी को दलित विरोधी साबित करने के लिए किया था. कांग्रेस ने लगातार भाजपा पर कार्रवाई का दबाव बनाया था और ज्ञानदेव आहूजा को लेकर अपने हमले जारी रखे थे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 28, 2025, 00:33 IST
homerajasthan
पूर्व MLA ज्ञानदेव को BJP ने निकाला, गंगाजल छिड़काव करने से थे विवादों में