Rajasthan
Son killed his father for property. | बेटे के जन्म पर उत्सव मनाया था पिता ने, उसी बेटे ने पिता को दी खौफनाक मौत, वजह चौंकाने वाली
जयपुरPublished: Dec 15, 2022 09:34:29 am
मामले की जांच कर रही शिवदासपुरा पुलिस ने बताया कि 27 साल के गजेन्द्र तिवाड़ी और उससे 13 साल बड़ी उसकी पत्नी संध्या मधु को गिरफ्तार किया है।

जयपुर । बेटे के जन्म पर घर में उत्सव मना था, सबसे ज्यादा खुश पिता थे। खूब मिठाईयां बंटी थीं लेकिन अब बेटा ही जान का दुश्मन हो गया। कुछ गज जमीन के लिए पिता को ऐसी मौत दी कि पुलिसवालों की भी रुह कांप गई। इसमें साथ दिया बहू ने….। पिता उसे बहू नहीं बेटी मानते थे, लेकिन वह मास्टरमाइंड निकली। पति और पत्नी ने ऐसी साजिश रची कि हर कोई हैरान रह गया। मामले की जांच कर रही शिवदासपुरा पुलिस ने बताया कि 27 साल के गजेन्द्र तिवाड़ी और उससे 13 साल बड़ी उसकी पत्नी संध्या मधु को गिरफ्तार किया है।