son of a street vendor yogesh selected in the senior hockey team of rajasthan Learned nuances of the game from uncle
धौलपुर. भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है. लेकिन, क्रिकेट की चकाचौंध के आगे अन्य खेल हमेशा धुंधले से नजर आते हैं. जिनमें से एक हॉकी का खेल भी है. इन सब के बावजूद धौलपुर की धरा ने हॉकी के कई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं, जिनका खेल कौशल राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुका है. इसी कड़ी में हॉकी खेल के उभरते सितारे योगेश कुमार का चयन सीनियर वर्ग की राजस्थान हॉकी टीम में हुआ है. इसको लेकर शहर के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल व्याप्त है. राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता के लिए धौलपुर से चयनित होकर राजस्थान हॉकी टीम में पहुंचे योगेश कुमार शहर के भामतिपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
चाचा से सीखा हॉकी खेल का गुर
योगेश ने अपनी सफलता को लेकर लोकल 18 को बताया कि होश संभालने के बाद चाचा हीरा बहादुर थापा को हॉकी स्टीक थामकर खेलता देखकर मन में हॉकी बड़ा खिलाड़ी बनने की इच्छा जाग्रत हुई. 8 वर्ष की छोटी सी उम्र से ही चाचा हीरा बहादुर से हॉकी खेल की तालीम लेना शुरू कर दिया. चाचा हीरा बहादुर अपने समय के एक बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने गोल्ड हॉकी कप जिसे लाेग नेहरू हॉकी कप टूर्नामेंट से भी जानते है, उसमें धौलपुर की ओर से प्रतिनिधित्व किया. जिनसे आज भी हॉकी की विभिन्न कौशल मुझे सिखने को मिलता हैं. पिता किशन बहादुर शहर के चौराहों पर रेहड़ी लगाकर सामान बेचते हैं और मां ग्रहणी हैं. एक छोटा भाई वह आर्म्स रेसलिंग में नेशनल खेल चुका हैं.
नेपाल का रहने वाला है योगेश का परिवार
योगेश ने बताया कि वह मूलत: नेपाल के रहने वाले हैं. लेकिन, 1984 में दादा जी भारत आ गए और धौलपुर को अपना ठिकाना बना लिया. योगेश ने बताया कि उसकाजन्म धौलपुर में ही हुआ है. इसी धौलपुर की धरा से हॉकी स्टीक को पकड़ना और उससे गोल दागना सीखा है. योगेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धौलपुर की ओर से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिसमें बेहद उम्दा प्रदर्शन किया था. योगेश सुबह और शाम 4-4 घंटे की शिफ्ट में हॉकी का पूरी लगन के साथ प्रशिक्षण करते हैं. योगेश ने बताया कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है, फिलहाल में वह ब्रज विश्वविधालय से बीए कर रहा है. वर्तमान में योगेश जयपुर स्थित हॉकी एकेडमी में रहकर खेल को निखारने की कोशिश में लगे हैं. हॉकी जुनियर टीम के खिलाड़ियों को भी नि:शुल्क प्रशिक्षण देते हैं, ताकि आगे चलकर ये खिलाड़ी धौलपुर का नाम पूरे देश में रोशन कर सके.
Tags: Hockey News, Local18, Rajasthan news, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 17:09 IST