दिशा पटानी नहीं कोई और थी टाइगर श्रॉफ की पहली गर्लफ्रेंड, एक्टर ने दिया बड़ा हिंट | Tiger Shroff revealed about his first girlfriend in amazon prime video program disha patani is not first

रानी मुखर्जी की लाइफ के ये फैक्ट्स सबको नहीं है पता, बनाए हैं कई रिकॉर्ड
25 साल की उम्र तक थे सिंगल
मुंबई में अमेजन प्राइम वीडियो के कार्यक्रम में, टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग मूवी को अनविल करने के लिए मंच पर आए और अभिनेता वरुण धवन के साथ खुलकर बातचीत की।
Latest Bollywood News
इस दौरान टाइगर ने वरुण के सामने कबूल किया और कहा कि “आप जानते हैं वरुण, मैं हमेशा एक बहुत शाई और इंट्रोवर्ट किस्म का व्यक्ति रहा हूं। 25 साल की उम्र तक मेरी कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी।” तब हैरान होकर वरुण ने टाइगर से पूछा, “25! क्या तुम सीरियस हो?” टाइगर ने जवाब दिया, “हां, मुझे मेरी पहली गर्लफ्रेंड 25 साल की उम्र में मिली थी और यह मेरी पहली फिल्म के ऑडिशन के दौरान मिली।” वरुण धवन ने कहा- “कृति सेनन?” चौंके हुए टाइगर ने तुरंत जवाब दिया, “उसके बाद वाली।”
बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने कृति सेनन के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से डेब्यू किया था। टाइगर श्रॉफ के बारे में पहले अफवाह थी कि वह एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) को डेट कर रहे हैं। वरुण धवन के कई बार पूछने पर भी टाइगर ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड के नाम के बारे में खुलासा नहीं किया।