Entertainment
समंदर किनारे खड़ी थीं सोनाक्षी सिन्हा, तभी पति जहीर इकबाल ने किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो
नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. शादी के बाद दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पति जहीर इकबाल कितने शरारती हैं. कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और उनके पति जहीर इकबाल समंदर किनारे बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस बीच की तरफ जाती नजर आती हैं. वह लहरों का आनंद लेती हुई दिखती हैं, तभी उनके पति जहीर चुपके से पीछे आकर उन्हें धक्का दे देते हैं, जिससे सोनाक्षी पानी में गिर जाती हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं.