Entertainment
ऊपर से नीचे तक, सज गया सोनाक्षी सिन्हा का आशियाना, बेटी के साथ पूजा करती नजर आईं मां पूनम सिन्हा
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) 23 जून को अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी रचाने जा रही हैं. वहीं, उनकी शादी को लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि टाइम्स नाऊ से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 23 जून को उनकी बेटी की शादी नहीं है, बल्कि उस दिन रिसेप्शन है जिसमें सभी सपरिवार शामिल होंगे.
वहीं, दूसरी तरफ सोनाक्षी का घर 22 जून को पूरी तरह सज चुका है, ऊपर से नीचे तक उनका घर रोशनी से जगमगा रहा है. इसलिए, ये क्लियर नहीं हो पा रहा है कि उनका घर रिसेप्शन के लिए सजा है या शादी के लिए. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा के बयान के बाद सब यह सोचने पर मजबूर हो चुके हैं कि सोनाक्षी की शादी पहले ही हो चुकी है, क्योंकि रिसेप्शन तो शादी के बाद ही होता है.