Sonia Gandhi will attend the opposition meeting next week for loksabha | Loksabha Election: विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी सोनिया गांधी, बीजेपी के खिलाफ पहले से बड़ा होगा महागठबंधन

Loksabha Election: 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी एकता की दूसरे राउंड की बैठक होने वाली है। इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगी।
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे विपक्ष भी पहले से ज्यादा मजबूत और एक साथ दिख रहा हैं। विपक्षी नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 23 जून को पटना में पहली बैठक की थी। इस बैठक में फैसला किया गया कि विपक्षी एकता की अगली बैठक पहले शिमला में होगी। लेकिन फिर जगह बदलकर इसे बैंगलोर कर दिया गया। अब खबर आ रही है कि 17 से 18 जुलाई तक बैंगलोर में होने वाले इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगी।
24 दलों के नेता होंगे बैंगलोर की बैठक में शामिल
सूत्रों की मुताबिक 17 से 18 जुलाई तक होने वाले विपक्ष की महाबैठक में इस बार 24 दलों के नेता शामिल होंगे। इससे पहले पटना में हुई बैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए थे। लेकिन इस बार सप्रंग की अध्यक्षा सोनिया गांधी के अलावा MDMK, KDMK, VCK, RSP, मुस्लिम लीग, केरला कांग्रेस (जोसफ), केरला कांग्रेस (मणि) भी शामिल होंगी. ऐसे में इस बैठक में कुल 24 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है।
कांग्रेस अध्यक्ष कर रहे बैठक की अगुवाई
बीजेपी के खिलाफ बनाए जा रहे महाबैठक की अगुवाई इस बार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं। उन्होंने बेंगलुरु में होने वाली बैठक के लिए 24 विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता भेजा है। मीटिंग 17 जुलाई को शाम 6 बजे सभी के लिए डिनर रखा गया है। वहीं, 18 जुलाई को 11 बजे से बैठक शुरू होगी। कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार ने बताया था कि खड़गे ने विपक्षी नेताओं के साथ साथ सोनिया गांधी से भी बैठक में शामिल होने की अपील की है। वहीं, उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी भी बैठक में शामिल हो रही हैं।