Sonia Gandhi will file nomination today from Rajasthan for Rajya Sabha elections, rahul-kharge- priyanka -will-also-come-to-jaipur | राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से सोनिया गांधी आज करेंगी नामांकन दाखिल, राहुल – खरगे भी रहेेंगे साथ

जयपुरPublished: Feb 14, 2024 07:54:00 am
Rajya Sabha Election : कांग्रेस की कद्दावर नेता व संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अब राज्यसभा में नजर आएंगी। वे राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। सोनिया गांधी का बेटे राहुल गांधी के साथ बुधवार सुबह करीब पौने बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम बताया जा रहा है।
Rajya Sabha Election : कांग्रेस की कद्दावर नेता व संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अब राज्यसभा में नजर आएंगी। वे राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। सोनिया गांधी का बेटे राहुल गांधी के साथ बुधवार सुबह करीब पौने बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने का निर्णय किया है। इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है। इस बीच बसंत पंचमी के शुभ मूहुर्त पर पर सोनिया बुधवार को जयपुर में नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ राजस्थान के कई नेता मौजूद रहेंगे।