Sonu Nigam when become beggar and Singing on road see urecognisable prank video ss

हर शख्स पर्दे पर हीरो नहीं बन सकता, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) लोगों के वह जरिया बनकर आया, जिसने ऐसे कई लोगों को मौका दिया, जो मायानगरी तक नहीं पहुंच सकते. सोशल मीडिया पर फनी वीडियो, रील्स, प्रेंक वीडियो लोग खूब पसंद करते हैं. अक्सर आपने बॉलीवुड (Bollywood) या टीवी कलाकारों को एक्ट के दौरान उन्हें अलग-अलग अवतार में देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार बॉलीवुड को कई हिट देने वाले सिंगर भी लोगों के बीच में भेष बदलकर पहुंच गए और लोग उन्हें पहचान भी नहीं सके थे.
पेड़ के नीचे हारमोनियम लेकर मखमली आवाज में गा रहे अगर इस शख्स को अगर आप भिखारी समझ रहे हैं तो जरा फिर से थोड़ा ध्यान से देखिए. इस शख्स को भिखारी समझने की गलती अगर आप कर चुके हैं तो हम आपको बताते हैं कि आखिर ये शख्स है कौन.
आमिर खान अक्सर फैंस के बीच में रूप बदलकर पहुंचते हैं. लेकिन एक बार एक बार बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने भी ऐसा किया था और उनका 5 साल पुराना ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर ने एक बूढ़े भिखारी का गेटअप लिया हुआ है और सड़क किनारे हारमोनियम लेकर फिल्म ‘अग्निपथ’ का गाना ‘अभी मुझमें कहीं बाकी थोड़ी सी है जिंदगी’ का एक अंतरा गुनगुना रहे हैं. ये गाना फिल्म में भी उन्होंने ही गाया है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लोग उनका गाना सुनने के लिए रुक जाते हैं. यहां देखें ये वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का उनसे कहता है कि आपकी आवाज बहुत अच्छी हैं, क्यो मैं इसको रिकॉर्ड कर सकती हूं. वीडियो के आखिर में सोनू उस लड़के के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘मैं इस अनुभव को कभी नहीं भूल सकता कि जिस लड़के ने उनसे हाथ मिला खाने के लिए पूछा था, उसने उन्हें चुपचाप 12 रुपये भी दिए थे. सिंगर ने इसे अनमोल कमाई बताते हुए इसे फ्रेंम करवाकर अपने ऑफिस में लगवाया है. सिंगर की चाहत है कि वह उस लड़के से फिर मिल सकें.

सिंगर ने इसे फ्रेम करवा लिया है. फोटो साभार- @BeingIndian/Youtube Grab
सोनू निगम चार साल की उम्र से गाते आ रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले अपने पिताजी के साथ मंच पर मोहम्मद रफी का गीत ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाया था. उन्होंने शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से शिक्षा ली है. सोनू ने हिन्दी के अलावा कन्नड़, उड़िया, तमिल, असमिया, पंजाबी, बंगाली, मराठी और गंगा-जमुनामाता मंदिर अर्जुनी मोरगाव फिल्मों में भी गा चुके हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.