Rajasthan
जल्द ही शनि करेंगे अपने चाल में परिवर्तन, इन राशियों को होगी परेशानियां! #local18 – हिंदी

June 11, 2024, 10:59 IST Rajasthan
शनि ग्रह न्याय के देवता माने जाते हैं. सभी राशियों को कम के अनुसार उनका फल प्रदान करते हैं. वही सबसे क्रूर ग्रह में से एक शनि भी आता है. जिसकी राशि के ऊपर शनि की दुष्प्रभाव पड़ जाए. उसका बना कार्य बिगड़ जाता है. माना जाता है कि शनि की चाल सबसे धीमी गति होती है.