Soon the work of all government departments of Rajasthan will be on E Mitra.
जयपुर. राजस्थान में लोगों के लिए अच्छी खबर हैं. अब उन्हें ऑनलाइन कामों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. सभी सरकारी विभागों और विश्वविद्यालय जैसे तमाम सरकारी महकमों के ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन कार्य अब ई-मित्र पर होने लगेगें. जयपुर सचिवालय की तरफ से सभी सरकारी डिपार्टमेंट में आदेश जारी किया गया हैं कि विभाग के संबंधित लोगों से जुड़े हुए कार्यों को ई-मित्र सर्विस से जोड़ें और सीधे जनता से जुड़े.
सामान्य रूप से ई-मित्र पर अभी तक लोग बिजली-पानी के बिल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पानी कनेक्शन के लिए आवेदन, बैंकिंग सर्विस, टैक्स पेमेंट, जमाबंदी की नकल समेत आदि सुविधाएं हैं, इसके अलावा पुलिस वेरिफिकेशन का जैसे तमाम कार्य भी ई-मित्र पर होते हैं पर अब भी सभी विभाग के ऑनलाइन कार्य की सुविधाएं भी जल्द ही ई-मित्र पर शुरू होगी. अभी लोग जन्म-मृत्यु और विवाह का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेने, जमीन-मकानों के नाम ट्रांसफर, लीज डीड और एनओसी जैसे छोटे-छोटे काम के लिए विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं.
सभी विभागों को ई-मित्र से जोड़ने की पहलसचिवालय के आदेश के अनुसार लोगो के लिए तमाम विश्वविद्यालयों और उनके जुड़े संगठन कॉलेजों को ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया और सभी कार्य ई-मित्र पोर्टल के जरिए करवाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका के अलावा यूआईटी, विकास प्राधिकरण सरकारी विभाग उनके अन्य उपक्रम सभी जो ई मित्र से जोड़ने से लोगों को अधिक सुविधाजनक होगा, और लोगों के समय की भी बचत होंगी.
फिलहाल लोगों के ऑनलाइन कार्यों के लिए सरकार ई-मित्र और ई-मित्र प्लस के जरिए सर्विस मिल रही हैं, अभी पूरे प्रदेश में 80 हजार से ज्यादा ई-मित्र कियोस्क संचालित हैं, इन सभी ई-मित्रों पर सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को सभी सरकारी दफ्तरों के कार्य की ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी, इस पहल के जरिए नेशनल लेवल की स्कीम के जरिए प्रदेश में लोगों के लिए जल्द यह सुविधाएं शुरू की जाएगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 15:40 IST