Sports: Bihar women’s cricket team is being selected here, know what is the complete criteria of team selection

जमुई. बीसीसीआई के द्वारा इसी साल पटना में रणजी ट्रॉफी के कुछ मैचों का आयोजन किया गया था. हालांकि इसमें बिहार की टीम का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा था. लेकिन रणजी ट्रॉफी की खूब चर्चा हुई थी और बिहार में एक बार फिर से क्रिकेट जीवित हो गया था. अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए बिहार विमेंस क्रिकेट टीम का चयन किया जा रहा है. पूरी चयन प्रक्रिया जमुई में होगी. इस दौरान बिहार महिला क्रिकेट टीम के अंडर-19 और सीनियर टीम का चयन किया जाएगा.
अगले 8 दिनों तक इसे लेकर अलग-अलग कई मुकाबले खेले जाएंगे तथा प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने अपने अगले सत्र के लिए अपना पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें बिहार की टीम भी हिस्सा लेगी तथा इसे लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा महिला टीम के चयन की जिम्मेदारी जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन को दी गई है.
2 मैदान पर खेले जाएंगे सभी मुकाबले इस बारे में जानकारी देते हुए जमुई जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार जमुई जिले को इतनी बड़ी जवाबदेही मिली है. उन्होंने कहा कि जिला क्रिकेट संघ के द्वारा इस पूरी प्रक्रिया को बेहतर तरीके से कर लिया जाएगा. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 11 जून से चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें अंडर-19 की आठ टीमें भाग ले रहे हैं. जिसमें जमुई में चार टीम व झाझा में चार टीमों को बांटकर टी 20 के आधार पर सारे मुकाबले कराए जाएंगे.
दोनों जगह पर एक दिन में दो-दो मैच खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी मुकाबले में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा.
सीनियर टीम का भी किया जाना है सिलेक्शन अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अंडर-19 टीमों के चयन प्रक्रिया को संपन्न करने के बाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा ही बिहार सीनियर विमेंस क्रिकेट टीम का भी चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 16 जून से सीनियर महिला टीम की आज टीम में जमुई पहुंचेंगी. जिसमें टी20 के फॉर्मेट का मैच कराया जाएगा. एक दिवसीय मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया जाएगा.
मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इसमें अंडर-19 इंडिया डी टीम की यशिता सिंह और वैदेही यादव भी हिस्सा ले रहे हैं. जमुई में क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर खिलाड़ियों में अब उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
Tags: Bihar News, Cricket news, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 15:27 IST