Tech

जल्द ही WhatsApp चलाने के लिए देने पड़ सकते हैं पैसे! बड़ा बदलाव करने जा रही कंपनी – Whatsapp to soon end unlimited chat backup on google drive for android users

नई दिल्ली. WhatsApp ने उन यूजर्स के लिए Google ड्राइव पर अनलिमिटेड चैट बैकअप के लिए सपोर्ट बंद करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने मैसेजिंग ऐप के बीटा अपडेट ने के लिए साइन अप किया है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है. प्लेटफॉर्म द्वारा एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के यूजर्स को अब फ्री क्लाउड स्टोरेज नहीं दिया जाएगा. फिलहाल इसका असर केवल बीटा टेस्टर्स पर होगा. हालांकि, आने वाले हफ्तों या महीनों में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के सभी यूजर्स के लिए गूगल ड्राइव का फ्री स्टोरेज बंद किया जा सकता है.

MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड के बीटा टेस्टर्स के लिए गूगल ड्राइव पर अनलिमिटेड चैट बैकअप्स का सपोर्ट ड्रॉप करना शुरू कर दिया है. ऐप द्वारा ऐप की सेटिंग्स में Chats > Chat backup में एक बैनर शोकेस करेगा जो यूजर्स को इंफॉर्म करेगा कि परिवर्तन 30 दिनों के भीतर प्रभावी होंगे. ये बदलाव टेस्टर्स के लिए अलग-अलग बैच में जारी किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में क्या रात को स्विच ऑफ किया जा सकता है रेफ्रिजरेटर? बंद फ्रिज में कितनी देर सेफ रहेगा फ्रोजन फूड

पिछले साल नवंबर में वॉट्सऐप और गूगल ने ये घोषणा की थी कि कंपनियां एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ड्राइव का अनलिमिटेड चैट बैकअप बंद करने जा रही हैं. पिछली बार जारी किए गए टाइमलाइन के मुताबिक इस बदलाव को बीटा टेस्टर्स के लिए दिसंबर में और बाकी सभी यूजर्स के लिए 2024 के फर्स्ट हाफ में जारी किया जाना था.

जिन बीटा टेस्टर्स के लिए नए बदलाव जारी होंगे उन्हें एक बैनर दिखाई देगा, जिसमें उन्हें जानकारी दी जाएगी कि चैट बैकअप को उनके Google ड्राइव स्टोरेज कोटा में गिने जाने से पहले उनके पास एक महीने का समय है. ये अपडेटेड स्टोरेज पॉलिसी वॉट्सऐप और गूगल द्वारा अनलिमिटेड चैट बैकअप शुरू किए जाने के बाद 5 साल बाद आई है. फिलहाल गूगल ड्राइव वॉट्सऐप के चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देता है. यानी इसे सभी अकाउंट्स के लिए मिलने वाले 15GB स्टोरेज में नहीं गिना जाता. हालांकि, ये स्टोरेज बी ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दिए जाने वाले 5GB फ्री क्लाउड स्टोरेज से ज्यादा है.

क्या होगा इस नए बदलाव से?इस नए बदलाव से वॉट्सऐप डेटा स्टोरेज को गूगल ड्राइव के 15GB स्टोरेज लिमिट में गिना जाएगा. अगर ये स्टोरेज खाली नहीं रहा तो यूजर्स को गूगल वन सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करना होगा. इसके मंथली सब्सक्रिप्शन की शुरुआती कीमत 130 रुपये है.

Tags: Tech news, Tech news hindi, WhatsApp Account, Whatsapp

FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 02:57 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj