South Africa A squad for India tour announced: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया का दौरा करेंगे कप्तान टेम्बा बावुमा

नई दिल्ली. भारत दौरे के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी ए टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका की ए टीम इंडिया ए टीम के खिलाफ 2 अनऑफिशियल टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. 30 अक्टूबर से चार दिवसीय टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा खेलेंगे जो पिंडली में चोट के बाद टीम में वापसी करेंगे. इस चोट की वजह से बावुमा पाकिस्तान दौरे पर अपनी नेशनल टीम के साथ नहीं गए हैं. वुमा को सितंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वह इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए थे.उनकी अनुपस्थिति में एडेन मार्करम ने टीम की कप्तानी की जबकि बावुमा के छह से आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर रहने की संभावना थी.
टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को इंडिया ए टीम के खिलाफ आगामी सीरीज में इसलिए साउथ अफ्रीका ए टीम का कप्तान बनाया गया है ताकि वह भारत की सीनियर टीम के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले पूर्ण मैच फिटनेस और फॉर्म हासिल कर सकें. दक्षिण अफ्रीका की मेन टीम भारत दौरे पर 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. बावुमा की भागीदारी को यह सुनिश्चित करने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है कि वह सीनियर टीम के व्यस्त कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
टेंबा बावुमा को साउथ अफ्रीका ए टीम में मिली जगह.
2 चार दिवसीय और 3 वनडे मैच खेले जांएगेदक्षिण अफ्रीका ए टीम के भारत दौरे में दो चार दिवसीय मैच और तीन मैचों की एक वनडे सीरीज खेली जाएगी. बावुमा को 6 से 9 नवंबर तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में खेलना है. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में उनकी भूमिका को देखते हुए बावुमा की वापसी का बेसब्री से इंतजा किया जा रहा है. एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में उनका अनुभव और मार्गदर्शन बेहद अहम होगा क्योंकि प्रोटियाज भारत में होने वाली चुनौतीपूर्ण सीरीज से पहले अपनी टीम को मजबूत करना चाहेंगे.
इंडिया ए टीम के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका ए टीममार्केस एकरमैन, टेम्बा बावुमा, ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल सिमंड्स, त्सेपो नदवांडवा, जेसन स्मिथ, तियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ.
वनडे के लिए दक्षिण अफ़्रीका ए टीममार्केस एकरमैन, ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोटुइन, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाखा, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, डेलानो पोटगिएटर, लुआन-ड्रे-प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले, जेसन स्मिथ, कोडी यूसुफ.