साउथ का सुपरस्टार, 21 दिन तक ‘शोले’ देखने के लिए तरसता रहा, अब 49 साल बाद अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा

नई दिल्ली. साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ ने सिनेमाघरों में ऐसा धमाल मचाया था कि सालों बाद भी उसकी गूंज अब तक सुनाई देती है. इस फिल्म को देखने के लिए लोगों को टिकट तक नहीं मिली थी. साउथ के सुपरस्टार को भी फिल्म देखने के लिए 21 दिन तक इंतजार करना पड़ा था. ये खुलासा खुद बिग बी ने किया है.
हाल ही में दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के प्रमोशनल इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट के अलावा इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए थे. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म की कास्ट दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास के अलावा बिग भी इस इवेंट में नजर आए थे. अमिताभ बच्चन ने कल्कि फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में अपनी पुरानी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया कि कैसे एक एक्टर को उनकी फिल्म देखने के लिए हफ्तों इंतजार करना पड़ा था.
ब्लैक ड्रेस पहनकर क्यों ट्रोल हो गईं दीपिका पादुकोण? लाजवाब लुक्स के बाद भी यूजर्स बोले-‘कितनी भी सुंदर हो…’
अमिताभ ने दिया कमल हासन को टिकटमुंबई में कल्कि 2898 ए डी के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन , कमल हसन , दीपिका पादुकोण और प्रभास जैसे स्टार्स नजर आए थे. इसी बीच जब फिल्म के प्रोडूसर अश्विनी ने अमिताभ बच्चन को फिल्म का पहला टिकट दिया तो होस्ट ने पूछा कि ये टिकट बिग बी किसे देना चाहते हैं. अमिताभ बच्चन ने झट से जवाब देते हुए कहा, ‘ये टिकट में अपने भाई और दोस्त कमल हसन को दूंगा. इसके बाद उन्होंने साउथ स्टार को टिकट दे भी दिया.
बिग बी ने किया बड़ा खुलासाटिकट मिलते ही कमल हासन ने कहा कि काश ये टिकट अमिताभ बच्चन ने मुझे 49 साल पहले ही दे दिया होता तो शायद मैं भी ‘शोले’ का पहले दिन पहला शो देख सकता. उस दौरान मुझे शोले देखने के लिए 3 हफ्ते का करना पड़ा था. मैं तरस ही गया था. इवेंट अमिताभ ने इस टिकट के जरिए सालों पुराना किस्सा शेयर किया था.
बता दें कि साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. कमाई के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में अमिताभ और धर्मेंद्र की जिगरी दोस्ती को काफी पसंद किया था. आज भी लोग इस फिल्म को भूल नहीं पाए हैं.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Kamal haasan
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 12:34 IST