World
Space News: पृथ्वी और मंगल का करोड़ों साल पुराना है कनेक्शन, समंदर की हलचल की बड़ी वजह | The connection between Earth and Mars is millions of years old

ऐसे हुआ खुलासा शोधकर्ताओं ने समुद्र तल के भीतर तलछट का विश्लेषण करने के लिए महासागरों में 370 गहरे छेद किए। पता चला कि मंगल और पृथ्वी के बीच गुरुत्वाकर्षण (Gravitational Force) के कारण महासागरों की गहराई में विशाल भंवर उत्पन्न होते हैं। तलछटों में इन विशाल भंवरों के साक्ष्य मिले हैं।
पहला अध्ययन डॉ. डट्किविज ने बताया कि अब तक माना जाता था कि चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण समुद्र में ज्वार-भाटा आता है, लेकिन नए अध्ययन से साफ हो गया है कि सौरमंडल का कोई अन्य ग्रह भी पृथ्वी को प्रभावित करता है। यह प्रक्रिया मंगल और पृथ्वी के सूर्य की परिक्रमा करने से जुड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें- धरती पर कभी आए ही नहीं एलियन! UFO और Aliens पर अमेरिका का नया दावा