Udaipur News: टेकरी मंदिर में एकादशी पर उमड़ा श्याम भक्तों का सैलाब, भजन संध्या में झूमे भक्त

Last Updated:April 09, 2025, 15:44 IST
उदयपुर के राज राजेश्वर महादेव मंदिर में एकादशी पर खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ. सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया, मंदिर फूलों और रोशनी से सजा था. भक्तों ने भक्ति में डूबकर भजन गाए.X
खाटू श्याम जी
हाइलाइट्स
उदयपुर में एकादशी पर श्याम भक्ति का सैलाब उमड़ा.टेकरी मंदिर में भजन संध्या में भक्त झूमे.आयोजन में युवा वर्ग की भागीदारी अधिक रही.
उदयपुर. खाटू श्याम भक्ति का रंग दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है. एकादशी के पावन अवसर पर टेकरी क्षेत्र स्थित राज राजेश्वर महादेव मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां सैकड़ों भक्तों ने श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई.
भजन संध्या की शुरुआत खाटू श्याम जी के विशेष श्रृंगार से हुई. मंदिर मंडल और भक्तों द्वारा बाबा श्याम को छप्पन भोग अर्पित किए गए, जिसमें मिठाइयों से लेकर पारंपरिक व्यंजन तक शामिल थे. पूरा मंदिर परिसर फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बन गया.
बाबा श्याम की भक्ति में डूबे भक्तसांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्थानीय कलाकारों ने भक्ति भाव से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. जैसे ही भजन ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम…’ गूंजा, भक्तों की भीड़ झूम उठी. बच्चे, युवा और बुजुर्ग- सभी ने नाचते-गाते भक्ति में डूबकर बाबा श्याम की आराधना की. कार्यक्रम देर रात तक चला और पूरे समय श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था.
मंदिर मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि श्याम भक्ति की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ रही है. टेकरी मंदिर अब केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक मिलन का केंद्र बनता जा रहा है. खास बात यह रही कि आयोजन में युवा वर्ग की भागीदारी काफी अधिक रही, जो धार्मिक आयोजनों के प्रति नई पीढ़ी की आस्था को दर्शाता है.
प्रशासन ने बेहतरीन प्रबंध किएभक्तों के लिए प्रसाद वितरण की भी विशेष व्यवस्था की गई थी. पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से बेहतरीन प्रबंध किए गए. इस आयोजन ने न सिर्फ श्याम भक्तों को एक मंच पर एकत्रित किया, बल्कि शहर में धार्मिक एकता और सामूहिक भक्ति की मिसाल भी कायम की. आने वाले समय में मंदिर मंडल ने ऐसे और आयोजन करने की योजना भी बनाई है, जिससे भक्तों को भक्ति का और गहरा अनुभव प्राप्त हो सके.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 15:44 IST
homedharm
Udaipur News: टेकरी मंदिर में एकादशी पर उमड़ा श्याम भक्तों का सैलाब